Photo: Shutterstock
Ola Electric Q4 results: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने गुरुवार (29 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का घाटा बढ़कर ₹870 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष (FY26) में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक साल पहले की समान अवधि यानी (Q4FY24) में कंपनी ने ₹416 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी सूचना में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में उसकी ऑपरेशन से होने वाली आय 59% घटकर ₹611 करोड़ रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹1,598 करोड़ थी।
FY25 में कंपनी को ₹2,276 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि FY24 में यह घाटा ₹1,584 करोड़ था। वहीं, FY25 में ऑपरेशनल रेवेन्यू घटकर ₹4,514 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹5,010 करोड़ था।
Also read: Suzlon Energy Q4 results: मुनाफा 5 गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ पर पहुंचा, कंपनी ने कमाए ₹3,825.19 करोड़
एक्सचेंज फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह FY26 में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने बयान में कहा, “FY26 में हमारा फोकस रेवेन्यू बढ़ाने और ऑपरेटिंग लीवरेज को मजबूत करने पर होगा, ताकि हम स्थायी मुनाफे की ओर आगे बढ़ सकें।”
कंपनी ने बताया कि FY25 में उसके ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर 38% की वृद्धि हुई है। वहीं, FY26 की पहली तिमाही में ग्रॉस मार्जिन में Q4FY25 के मुकाबले 10% अंक का सुधार दर्ज किया गया है।
कंपनी ने कहा कि FY25 में उसने 3,59,221 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 3,29,549 यूनिट्स था। यह उपलब्धि कंपनी के बेहतर Gen 3 S1 स्कूटर पोर्टफोलियो की बदौलत हासिल हुई है, जिससे उसने 30% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया।
गुरुवार को BSE पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.6% की बढ़त के साथ ₹53.24 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।