facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Ola Electric Q4 results: घाटा बढ़कर ₹870 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 59% की गिरावट, क्या FY26 में मुनाफे की राह पर लौट पाएगी कंपनी?

Ola Electric Q4 results: हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष (FY26) में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Last Updated- May 29, 2025 | 6:33 PM IST
Ola Electric Q4 results
Photo: Shutterstock

Ola Electric Q4 results: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने गुरुवार (29 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का घाटा बढ़कर ₹870 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष (FY26) में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक साल पहले की समान अवधि यानी (Q4FY24) में कंपनी ने ₹416 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

Ola Electric की कमाई 59% घटी

शेयर बाजार को दी सूचना में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में उसकी ऑपरेशन से होने वाली आय 59% घटकर ₹611 करोड़ रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹1,598 करोड़ थी।

FY25 में कंपनी को ₹2,276 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि FY24 में यह घाटा ₹1,584 करोड़ था। वहीं, FY25 में ऑपरेशनल रेवेन्यू घटकर ₹4,514 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹5,010 करोड़ था।

Also read: Suzlon Energy Q4 results: मुनाफा 5 गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ पर पहुंचा, कंपनी ने कमाए ₹3,825.19 करोड़

FY26 में रखा मुनाफे का टारेगट

एक्सचेंज फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह FY26 में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने बयान में कहा, “FY26 में हमारा फोकस रेवेन्यू बढ़ाने और ऑपरेटिंग लीवरेज को मजबूत करने पर होगा, ताकि हम स्थायी मुनाफे की ओर आगे बढ़ सकें।”

ग्रॉस मार्जिन में दिखा मजबूती का संकेत

कंपनी ने बताया कि FY25 में उसके ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर 38% की वृद्धि हुई है। वहीं, FY26 की पहली तिमाही में ग्रॉस मार्जिन में Q4FY25 के मुकाबले 10% अंक का सुधार दर्ज किया गया है।

कंपनी ने कहा कि FY25 में उसने 3,59,221 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 3,29,549 यूनिट्स था। यह उपलब्धि कंपनी के बेहतर Gen 3 S1 स्कूटर पोर्टफोलियो की बदौलत हासिल हुई है, जिससे उसने 30% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया।

Also read: Services Sector Funds: रिस्क लेने का है दम? तो सैटेलाइट पोर्टफोलियो में करें शामिल, 5-10 साल में मिल सकता है दमदार रिटर्न

गुरुवार को BSE पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.6% की बढ़त के साथ ₹53.24 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

First Published - May 29, 2025 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट