कंपनियां

Suzlon Energy Q4 results: मुनाफा 5 गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ पर पहुंचा, कंपनी ने कमाए ₹3,825.19 करोड़

Suzlon Energy Q4 results: शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह दमदार ग्रोथ आय (रेवेन्यू) में शानदार बढ़त के चलते दर्ज की गई है।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 29, 2025 | 5:47 PM IST

Suzlon Energy Q4 results: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार (29 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q4FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग पांच गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह दमदार ग्रोथ आय (रेवेन्यू) में शानदार बढ़त के चलते दर्ज की गई है।

सुजलॉन का मुनाफा 5 गुना बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q4FY24 में यह ₹254.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2,072 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹660 करोड़ था।

Also read: ब्रिटिश कंपनी पर मुकेश अंबानी की बड़ी खरीदारी की तैयारी: रिपोर्ट्स

सुजलॉन ने कमाए ₹3,825.19 करोड़

कंपनी की कुल आय (ऑपरेशन से रेवेन्यू) मार्च तिमाही में 73% बढ़कर ₹3,825.19 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹2,207.43 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹10,993.13 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹6,567.51 करोड़ थी।

पिछले 10 साल का बेस्ट रिजल्ट

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “FY25 का प्रदर्शन सुजलॉन के रणनीतिक विकास और मार्केट लीडरशिप के अगले चरण की नींव रखता है। पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा मुनाफे, मजबूत कैश रिजर्व और रिकॉर्ड ऑर्डर बुक जैसी उपलब्धियां हमारे अनुशासित बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन और तीव्र ऑपरेशनल फोकस का सीधा परिणाम हैं।”

Also read: Services Sector Funds: रिस्क लेने का है दम? तो सैटेलाइट पोर्टफोलियो में करें शामिल, 5-10 साल में मिल सकता है दमदार रिटर्न

FY25 में रिकॉर्ड डिलीवरी

कंपनी ने कहा कि FY25 में उसने रिकॉर्ड 1.55 गीगावॉट की डिलीवरी हासिल की, जो सालाना आधार पर 118% की शानदार वृद्धि है। कंपनी के मुताबिक, विंड टरबाइन जेनरेटर (WTG) बिजनेस के लिए योगदान मार्जिन बढ़कर 23% हो गया, जो 360 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि है। यह उपलब्धि हमारी 4.5 गीगावॉट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के चलते संभव हुई। इसके अलावा, हमने अपनी S144 — 3.X मेगावॉट सीरीज के लिए 10 नई प्रोडक्शन लाइनों की शुरुआत की है।

S144 टरबाइन बना सुजलॉन का स्टार प्रोडक्ट

5 गीगावॉट से ज्यादा के फर्म ऑर्डर्स के साथ S144 विंड टरबाइन कंपनी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला प्रोडक्ट बनकर उभरा है। FY25 के दौरान अकेले इस मॉडल ने 1.25 गीगावॉट से ज्यादा की डिलीवरी में योगदान दिया है।

यह अब कंपनी की कुल ऑर्डर बुक का 91% हिस्सा बन गया है, जो दर्शाता है कि बाजार में विश्वसनीय, साइट-अनुकूल (site-adaptive) और उच्च उत्पादन क्षमता वाली टरबाइन टेक्नोलॉजी की मजबूत मांग है।

Also read: डॉलर इंडेक्स अगर और गिरा तो क्या होगा भारत पर असर? Kotak की रिपोर्ट में मिल गया इशारा

ग्लोबल विंड कैपेसिटी के साथ सुजलॉन ने दिखाया दम

सुजलॉन ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हिमांशु मोदी ने कहा, “यह सुजलॉन के लिए अब तक के बेहतरीन वर्षों में से एक रहा है, जिसमें रेवेन्यू, प्रॉफिटेबिलिटी और EBITDA में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है, साथ ही हमारी नेट कैश पोजीशन भी मजबूत बनी रही। ये नतीजे हमारे ऑपरेटिंग मॉडल की मजबूती और वित्तीय अनुशासन को दर्शाते हैं।”

सुजलॉन ग्रुप एक दुनिया की एक प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता है, जिसने अब तक 17 देशों में लगभग 21.1 गीगावॉट की विंड एनर्जी क्षमता स्थापित की है।

First Published : May 29, 2025 | 5:09 PM IST