ब्रिटिश ऊर्जा कंपनी BP अपनी लुब्रिकेंट बिजनेस Castrol को बेचने की योजना बना रही है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, BP ने Castrol के बिक्री के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। Castrol इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स बनाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बड़े कॉर्पोरेट घराने और निवेश फर्में इस बिजनेस में दिलचस्पी ले रही हैं। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries Limited भी इस बिक्री में रुचि रखती है। इसके अलावा, Apollo Global Management और Lone Star Funds जैसी बड़ी निवेश कंपनियां भी इस सौदे में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: FY25 कम हुए बैंक फ्रॉड केस, मगर ठगी की रकम में तीन गुना इजाफा; अपराधियों ने ₹36,014 करोड़ का लगाया चूना
BP अपनी कर्ज कम करने के लिए ये कदम उठा रही है। इस साल फरवरी में कंपनी ने कहा था कि वह 2027 तक 20 अरब डॉलर जुटाने के लिए कुछ संपत्तियां बेचने की योजना बना रही है। Castrol की बिक्री इस योजना का हिस्सा है। BP ने अन्य संभावित खरीदारों को भी शुरुआती जानकारी भेज दी है, जिनमें Brookfield Asset Management और Stonepeak Partners जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस डील से BP को लगभग 8 से 10 अरब डॉलर मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रक्रिया अभी शुरुआत के चरण में है। BP उम्मीद कर रही है कि कुछ हफ्तों में शुरुआती बोली आएंगी, इसलिए अभी कीमत और डील का नतीजा साफ नहीं है। इस बिक्री में Saudi Aramco भी अपनी बोली लगा सकती है। मार्च में खबर आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी Saudi Aramco भी Castrol के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है। कुछ खरीददार मिलकर भी बोली लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें…डॉलर इंडेक्स अगर और गिरा तो क्या होगा भारत पर असर? Kotak की रिपोर्ट में मिल गया इशारा
Castrol कंपनी ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रीज के लिए लुब्रिकेंट्स बनाती है। साथ ही, कंपनी लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा सेंटर्स के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी विकसित कर रही है।