facebookmetapixel
Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसा

ब्रिटिश कंपनी पर मुकेश अंबानी की बड़ी खरीदारी की तैयारी: रिपोर्ट्स

इस साल फरवरी में कंपनी ने कहा था कि वह 2027 तक 20 अरब डॉलर जुटाने के लिए कुछ संपत्तियां बेचने की योजना बना रही है।

Last Updated- May 29, 2025 | 3:21 PM IST
Mukesh Ambani

ब्रिटिश ऊर्जा कंपनी BP अपनी लुब्रिकेंट बिजनेस Castrol को बेचने की योजना बना रही है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, BP ने Castrol के बिक्री के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। Castrol इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स बनाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बड़े कॉर्पोरेट घराने और निवेश फर्में इस बिजनेस में दिलचस्पी ले रही हैं। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries Limited भी इस बिक्री में रुचि रखती है। इसके अलावा, Apollo Global Management और Lone Star Funds जैसी बड़ी निवेश कंपनियां भी इस सौदे में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: FY25 कम हुए बैंक फ्रॉड केस, मगर ठगी की रकम में तीन गुना इजाफा; अपराधियों ने ₹36,014 करोड़ का लगाया चूना

क्यों बेच रही है BP?

BP अपनी कर्ज कम करने के लिए ये कदम उठा रही है। इस साल फरवरी में कंपनी ने कहा था कि वह 2027 तक 20 अरब डॉलर जुटाने के लिए कुछ संपत्तियां बेचने की योजना बना रही है। Castrol की बिक्री इस योजना का हिस्सा है। BP ने अन्य संभावित खरीदारों को भी शुरुआती जानकारी भेज दी है, जिनमें Brookfield Asset Management और Stonepeak Partners जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस डील से BP को लगभग 8 से 10 अरब डॉलर मिल सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रक्रिया अभी शुरुआत के चरण में है। BP उम्मीद कर रही है कि कुछ हफ्तों में शुरुआती बोली आएंगी, इसलिए अभी कीमत और डील का नतीजा साफ नहीं है। इस बिक्री में Saudi Aramco भी अपनी बोली लगा सकती है। मार्च में खबर आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी Saudi Aramco भी Castrol के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है। कुछ खरीददार मिलकर भी बोली लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…डॉलर इंडेक्स अगर और गिरा तो क्या होगा भारत पर असर? Kotak की रिपोर्ट में मिल गया इशारा

Castrol बिजनेस में क्या है खास?

Castrol कंपनी ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रीज के लिए लुब्रिकेंट्स बनाती है। साथ ही, कंपनी लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा सेंटर्स के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी विकसित कर रही है।

First Published - May 29, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट