Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार- चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार 15 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। नई कीमतों के मुताबिक, देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
लेकिन ये कुछ शहर हैं जहां पेट्रोल-डीजल में बदलाव किए गए:
शहर पेट्रोल रेट (प्रति लीटर) डीजल रेट (प्रति लीटर)
लखनऊ 96.43 रुपये 89.63 रुपये
जयपुर 109.07 रुपये 94.26 रुपये
नोएडा 96.92 रुपये 90.08 रुपये
गुरुग्राम 97.10 रुपये 89.96 रुपये
भुवनेश्वर 103.18 रुपये 94.75 रुपये
बता दें, पिछले दिनों कच्चे तेल के भाव में काफी उछाल आया था। ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.25 डॉलर यानी 1.49 % बढ़कर 85.28 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं WTI क्रूड की कीमत 1.47 डॉलर यानी 1.88 % बढ़कर 79.86 डॉलर प्रति बैरल है।
बड़े महानगरों की बात करें तो वहां के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहां के दाम कुछ यूँ हैं:
महानगर पेट्रोल रेट (प्रति लीटर) डीजल रेट (प्रति लीटर)
दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
बता दें, आप अपने मोबाइल से SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको RSP <space> पेट्रोल पंप का डीलर कोड 92249 92249 पर SMS करना होगा।