facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदा

अब अमूल के बिस्कुट और केक भी

Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 AM IST

डिब्बाबंद दूध और आईसक्रीम के बाजार में मजबूती हासिल करने के बाद ब्रांड अमूल की अब नजरें बेकरी सेगमेंट पर भी हैं।


आणंद की यह कंपनी गुजरात को-ओपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ), जो दूध उत्पादों के अमूल ब्रांड को मार्केट करती है, कि योजना इसी ब्रांड के तले बिस्कुट और केक बनाने की है।

फेडरेशन का एक महत्वपूर्ण सदस्य कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ भी बेकरी उत्पादों जैसे ब्रेड, बन और टोस्ट को बनाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल संघ अपनी मोगर वाली इकाई में इन उत्पादों के लिए एक पायलट परियोजना चला रही है।

सूत्रों के अनुसार, संघ हर रोज 1 लाख ब्रेड के पैकेट बनाने की क्षमता वाली इकाई लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है। इस क्षमता को बाद में बढ़ाया जा सकता है। यह संघ बाद में बिस्कुट और केक भी बनाएगा। कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंध निदेशक, राहुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है, ‘बिस्कुट और बेकरी उत्पाद की परियोजना 1 से 2 वर्ष बाद शुरू की जाएगी।’ उन्होंने बिस्कुट और केक परियोजना में निवेश के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इसके बावजूद फेडरेशन अगले दो महीनों में तीन विभिन्न स्वादों जैसे आम, स्ट्रॉबेरी और केला में मिल्क शेक बाजार में उतारने वाला है।

फेडरेशन के प्रमुख महाप्रबंधक आर एस सोधी का कहना है, ‘प्राकृतिक स्वादों और सेहत के प्रति जागरुकता तेजी से लोगों के बीच बढ़ रही है। फ्लेवर्ड मिल्क, मट्ठा, लस्सी, कूल कैफे और कूल कोको को मिली प्रतिक्रियाओं के बाद हम तीन अलग फलों के स्वादों में अमूल मिल्क शेक भी लॉन्च करने वाले हैं।’ उनका कहना है, ‘हम इन्हें अगस्त के मध्य तक लॉन्च करेंगे। 250 ग्राम के मिल्क शेक के हर टिन की कीमत 20 रुपये होगी। हमारा मकसद प्रतिदिन 50 हजार से 1 लाख टिन प्रति दिन बेचना है। यह नई पेशकश 13 से 19 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रख कर विशेष तौर पर तैयार की गई है।’

First Published - July 10, 2008 | 12:11 AM IST

संबंधित पोस्ट