facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Reliance से प्रतिस्पर्धा की चिंता नहीं, 2023-24 में बेहतर बिक्री की उम्मीद : Godrej Group

Last Updated- April 09, 2023 | 10:03 PM IST
Unfazed by competition from Reliance, expect broad-based growth in FY24; says GCPL

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL ) रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं (FMCG) के क्षेत्र में रिलायंस के प्रवेश से चिंतित नहीं है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि के इस क्षेत्र में उतरने की वजह से पहले ही चुनौतियों का सामना कर रही है।

GCPL के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) समीर शाह ने बताया कि कंपनी प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए अपनी ब्रांड इक्विटी, उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला (wide range of portfolios) और नवाचार (innovations) पर दांव लगा रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमने FMCG क्षेत्र में कई अवरोध देखे हैं। 2005-06 में सभी ने कहा था कि आधुनिक खुदरा क्षेत्र निजी लेबल के साथ इस क्षेत्र में तूफान ला देगा और FMCG कंपनियों को प्रतिस्पर्धा करना बहुत मुश्किल होगा। आधुनिक खुदरा व्यापार में 17-18 साल बाद आज भी कुछ नहीं बदला है।’

शाह FMCG क्षेत्र में रिलायंस के आने के बाद क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति बदलने संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

शाह ने कहा, ‘अभी इसपर बात करना बहुत जल्दबाजी होगा। कुछ साल पहले हमने पतंजलि देखा। पांच-छह साल पहले लगता था कि FMCG क्षेत्र में वह सभी को पीछे छोड़ देंगे और आगे का रास्ता कठिन होगा। लेकिन हमने वैसी परेशानी या प्रतिस्पर्धा नहीं देखी। अब इसे (रिलायंस के आगमन) देखते हैं कि कुछ समय बाद क्या असर पड़ता है।’

जब वृद्धि के विभिन्न श्रेणियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह व्यापक रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों श्रेणियों- घरेलू वस्तुओं और व्यक्तिगत देखभाल में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’

GCPL का 45 फीसदी राजस्व भारतीय बाजार से आता है जबकि शेष कमाई इंडोनेशिया और अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजारों से होती है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी इकाई रिलायंस रिटेल के माध्यम से FMCG क्षेत्र में प्रवेश किया है।

First Published - April 9, 2023 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट