facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

अदाणी मामले में नियामकीय विफलता नहीं पाई गई: SEBI

एक ही पक्ष के साथ कई बार कृत्रिम ट्रेडिंग या वॉश ट्रेड्स का रुझान नहीं पाया गया

Last Updated- May 19, 2023 | 10:23 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business
BS

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने कहा कि अदाणी समूह (Adani Group) की जांच से निपटने के तरीके में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से कोई नियामकीय विफलता नहीं पाई गई है। छह सदस्यीय समिति ने 6 मई को अपनी अंतरिम रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में अदाणी समूह के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की गई थी। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह पर हमले तेज हो गए थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह का बाजार मूल्य 12 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया था।

रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक हो गई जिसके बाद अदाणी समूह के 10 शेयरों में 1 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई। शेयरों में तेजी के बाद समूह के बाजार पूंजीकरण में 34,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि, अदाणी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब भी 10 लाख करोड़ रुपये कम है।

किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिए सेबी न्यूनतम शेयरधारिता और संबंधित पक्षों के बीच लेनदेन की शर्तों के उल्लंघन की जांच कर रहा है। समझा जा रहा है कि बाजार नियामक 14 अगस्त तक किसी निष्कर्ष तक पहुंच जाएगा। जांच पूरी करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने यह तारीख तय की है।

छह सदस्यीय समिति ने 173 पृष्ठों की अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘इस समय सेबी ने आंकड़ों के आधार पर जो स्पष्टीकरण दिए हैं उन पर विचार करने के बाद समिति के लिए इस नतीजे पर पहुंचना संभव नहीं है कि शेयरों की कीमतों में धांधली के आरोपों के संबंध में नियामकीय स्तर पर किसी तरह की चूक हुई थी।’

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में धांधली के आरोप पर समिति ने कहा कि किसी तरह के गैर-वाजिब या शेयरों की कीमतों में धांधली से जुड़े कारोबार होने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, विशेषज्ञ समिति ने यह पाया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले कुछ इकाइयों ने शॉर्ट पोजीशन ली थी और अमेरिकी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट से मुनाफा कमाया था।

रिपोर्ट से पता चला है कि सेबी इस समय इन इकाइयों की जांच कर रहा है। समिति ने यह भी पाया कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद उत्पन्न अनिश्चितता केवल अदाणी समूह के शेयरों तक ही सीमित रही और शेयर बाजार में कारोबार या परिचालन पर कोई कसर नहीं हुआ।

समिति ने कहा है कि बाजार ने अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें नए स्तर पर हैं। समिति ने कहा, ‘अदाणी शेयर 24 जनवरी से पूर्व के स्तरों पर वापस नहीं पहुंच पाए होंगे मगर नए स्तरों पर शेयर स्थिर हैं। समिति ने कहा कि कर्ज बोझ कम करने सहित अदाणी समूह द्वारा उठाए गए कदमों से निवेशक फिर भरोसा दिखाने लगे हैं।’

एमपीएस अनुपालन के विषय पर समिति ने कहा कि अगर सेबी की रिपोर्ट में यह बात साबित हो जाती है कि अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करने वाले एफपीआई प्रवर्तकों से जुड़े हैं तो इसका मतलब होगा कि समूह की कंपनियां एमपीएस नियमों का अनुपालन नहीं कर रही हैं।

First Published - May 19, 2023 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट