facebookmetapixel
ग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित की

NFRA ने स्पष्ट किया: ICAI को ऑडिट मानक जारी करने का अधिकार नहीं

ऑडिट और अकाउंटिंग के संबंध में कोई भी मानक जारी करने का अधिकार केवल सरकार और इस मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास है।

Last Updated- November 15, 2024 | 11:06 PM IST
IT companies' slice of Nifty 50 pie shrinks sharply to 17-year low

सॉलिसिटर जनरल ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) को अपनी राय देते हुए कहा है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) को ऑडिट के लिए कोई बाध्यकारी मानक अथवा दिशानिर्देश जारी करने का अधिकार नहीं है। इस मामले से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि आईसीएआई किसी ऑडिट फर्म के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं कर सकता। मगर वह चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

ऑडिट और अकाउंटिंग के संबंध में कोई भी मानक जारी करने का अधिकार केवल सरकार और इस मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास है।

सूत्र ने कहा, ‘ऑडिट के लिए बाध्यकारी मानक जारी करने का अधिकार न तो एनएफआरए के पास और न ही आईसीएआई के पास है। वे केवल सरकार को सिफारिशें कर सकते हैं। सरकार ही उन सुझावों को स्वीकार या अस्वीकार करने का अंतिम निर्णय ले सकती है।’

पिछले महीने आईसीएआई द्वारा जारी किए गए गुणवत्ता प्रबंधन मानक के संदर्भ में कानूनी राय मांगी गई थी। मगर आईसीएआई के सूत्रों ने कहा कि वे मानक गुणवत्ता प्रबंधन से संबंधित हैं न कि ऑडिट मानक से। फर्म के स्तर पर वे कामकाज को सुचारु करने और गुणवत्ता प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

एनएफआरए के सूत्रों ने कहा कि ये मानक सीधे तौर पर ऑडिट से संबंधित नहीं हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से वे उनमें बदलाव कर सकते हैं। मगर ऐसा केवल कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा ही किया जा सकता है।

इस सप्ताह के आरंभ में हुई एनएफआरए की बोर्ड बैठक में 39 अन्य ऑडिट मानकों के साथ एसक्यूएम 1 और एसक्यूएम 2 में संशोधन को मंजूरी दी गई थी ताकि इस संबंध में अधिसूचना जारी करने के लिए कंपनी मामलों के मंत्रालय को सिफारिश की जा सके।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऐक्ट, 1949 की धारा 2(सीए) के तहत परिभाषित अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधानों में कहा गया है कि फर्म आईसीएआई के सदस्य नहीं होते हैं और अनुशासनात्मक कार्रवाई केवल आईसीएआई के सदस्यों के खिलाफ ही शुरू की जा सकती है।

इस अधिनियम की धारा 21ए(3) और 21बी(3) में कहा गया है कि अगर कोई सदस्य पेशेवर कदाचार का दोषी पाया जाता है तो उसे फटकार लगाई जा सकती है और सदस्यों की सूची से उसका नाम हटाया जा सकता है अथवा उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। नए एसक्यूएम में एसक्यूएम 1 मुख्य तौर पर वित्तीय नतीजों की समीक्षा अथवा ऑडिट करने अथवा अन्य एश्योरेंस या संबंधित सेवा के लिए करार करने वाली फर्मों के लिए गुणवत्ता प्रबंधन है।

First Published - November 15, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट