facebookmetapixel
SEBI ने हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत छह कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, सभी मिलकर जुटाएंगी ₹9 हजार करोड़Edible oil import: त्योहारी मांग से अगस्त में बढ़ा वनस्पति तेल आयात, 7 फीसदी का हुआ इजाफामहाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगाIndia की Power Story: कैसे कंपनियों का बिजली खर्च 20 साल में सबसे कम हुआ?पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! फेस ऑथेंटिकेशन से जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेसइक्विटी फंड्स को झटका: 1 साल में 20 में से 18 कैटेगरी का रिटर्न निगेटिव, टेक फंड्स का सबसे बुरा हालMaharashtra: प्याज के गिरते दामों पर किसानों का अनोखा आंदोलन – न धरना, न रैली, सीधे नेताओं को कर रहे फोनअगस्त में व्यापार घाटा 25.7% घटकर 26.59 अरब डॉलर पर, आयात में 10% की गिरावटITR Filing की आखिरी तारीख! लास्ट मिनट में टैक्सपेयर्स इन बातों का रखें ध्यानरूसी तेल ले जा रहा प्रतिबंधित क्रूड टैंकर ‘स्पार्टन’ गुजरात में मुंद्रा पोर्ट पहुंचा, EU पहले कर चुका है बैन

आवास ऋण की हिस्सेदारी 11 वर्षों में बढ़कर 14.2 फीसदी हुई : RBI

House Loan

Last Updated- July 02, 2023 | 5:24 PM IST
home loan

कुल ऋण में आवासीय गृह ऋण की हिस्सेदारी पिछले 11 सालों में बढ़कर 2023 में 14.2 प्रतिशत हो गई, जबकि मार्च 2012 में यह आंकड़ा 8.6 प्रतिशत था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की हाल में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आवास क्षेत्र में अच्छी वृद्धि हो रही है और बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) में घरों की बिक्री में 21.6 प्रतिशत वृद्धि हुई। इस तेजी में नई परियोजनायों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट में कहा गया कि कुल ऋण में आवास ऋण की हिस्सेदारी मार्च, 2012 से बढ़कर 11 साल बाद मार्च, 2023 में 14.2 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान कुल ऋण में वाणिज्यिक रियल एस्टेट (सीआरई) की हिस्सेदारी 2.0-2.9 प्रतिशत के बीच रही।

रिपोर्ट में कहा गया कि बैंकिंग क्षेत्र द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र में दिया गया कुल ऋण 16.5 प्रतिशत रहा। इस तरह के कर्ज की सुरक्षित प्रकृति को देखते हुए इनमें कर्ज लेकर धनराशि न चुकाने की दर दो प्रतिशत से भी कम थी।

First Published - July 2, 2023 | 5:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट