facebookmetapixel
नए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदी

पोंजी योजना जैसा दिखाता है निवेश का वीसी मॉडल: मूर्ति

वीसी ने इस सिद्धांत को प्रतिपादित किया कि केवल राजस्व ही महत्त्वपूर्ण होता है, मुनाफा नहीं : एनआरएन मूर्ति

Last Updated- March 03, 2023 | 12:06 AM IST
Infosys Q4 Results

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने उद्यम पूंजीपति समुदाय को उद्यमियों के बीच हर कीमत पर वृद्धि के पीछे दौड़ने वाली संस्कृति पैदा करने के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि निवेश का वीसी मॉडल पोंजी योजना की तरह दिखता है।

मूर्ति ने कहा कि मैं उद्यम पूंजीपतियों को जिम्मेदार ठहराऊंगा जिन्होंने इस सिद्धांत को प्रतिपादित किया कि केवल राजस्व महत्त्वपूर्ण होता है, न कि मुनाफा। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह गलत है। कई मायनों में यह किसी पोंजी योजना जैसा दिखता है।

निवेशकों का कहना है कि वे सीरीज बी में हैं, फिर सीरीज सी में चले जाते हैं और लाभ के स्तर पर दूसरों को शेयर बेचते हैं, लेकिन सीरीज जेड का साथी किसी टिन के डिब्बे के साथ बचता है। इसलिए, मैं युवा लोगों का नहीं, बल्कि पुराने लोगों का आलोचक हूं, जिन्हें चीजों को जैसी हैं, वैसी ही कहने के लिए खुला और ईमानदार होना चाहिए।

मूर्ति नैसकॉम टेक्नोलॉजी ऐंड लीडरशिप फोरम 2023 में एक अनौपचारिक बातचीत में संबोधित कर रहे थे। मूर्ति एक दशक के अंतराल के बाद आईटी सेवा उद्योग के प्रमुख कार्यक्रम में बोल रहे थे।

स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल के साथ बातचीत में मूर्ति ने कहा कि यह वरिष्ठ लोगों की जिम्मेदारी है। स्टार्टअप और उद्यमियों के मामले में, जो वीसी उन्हें पैसा प्रदान करते हैं, विभिन्न सलाहकारों और निदेशक मंडल को युवाओं को बताना होगा कि वे ‘विलंबित संतुष्टि स्वीकार करें’ ताकि उन्हें यह महसूस हो कि छोटी और मध्य अवधि में बलिदान आपको समय के साथ बहुत अधिक प्रतिफल देगा। यह इन्फोसिस की कहानी रही है।

उद्यम पूंजीपतियों को लक्षित करने वाली मूर्ति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय स्टार्टअप व्यवस्था को रकम जुटाने की कवायद में नरमी का सामना करना पड़ रहा है और इसने कंपनियों को केवल वृद्धि पर ध्यान देने के बजाय लाभ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।

वर्ष 2021 में 40 अरब डॉलर से अधिक की रकम डालने वाले वीसी ने अपना निवेश कम कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2022 के दौरान रकम जुटाने के मामले में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई।

मूर्ति ने इस कार्यक्रम से इतर बात करते हुए यह भी साझा किया कि वर्ष 2001 में जब डॉटकॉम बस्ट के कारण उद्योग प्रभावित हुआ था, तब इन्फोसिस ने 1,500 नए कर्मचारियों को शामिल किया था, भले ही वरिष्ठ अधिकारियों और निदेशक मंडल ने वेतन में कटौती की थी।

First Published - March 2, 2023 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट