facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

संवर्द्धन मदरसन का सास अ​धिग्रहण उचित कीमत पर

विश्लेषकों का कहना है कि इससे कंपनी का राजस्व और एबिटा में 10-15 प्रतिशत इजाफा होगा

Last Updated- February 20, 2023 | 10:40 PM IST
Stocks To watch today

वाहन कलपुर्जा निर्माता संवर्द्धन मदरसन इंटरनैशनल (SAMIL) का शेयर सोमवार को दिन के कारोबार में करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 84.20 रुपये पर पहुंच गया था और आ​​खिर में 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.90 पर बंद हुआ।

भले ही प्रमुख सूचकांकों में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कंपनी द्वारा रविवार रात की गई घोषणा की वजह से इस शेयर में मजबूत तेजी दर्ज की गई।

कंपनी ने सास ऑटोसिस्टमटेक्नीक जीएमबीएच, जर्मनी (सास) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 4,800 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे को कर्ज और आंतरिक स्रोतों के समावेश के जरिये वित्त पो​षित किया जाएगा।

SAMIL ने कहा है कि संवर्द्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी नीदरलैंड्स के जरिये किए गए इस अ​धिग्रहण का उद्देश्य वाहन आपूर्ति श्रृंखला में समेकन को बढ़ावा देना है।

कंपनी ओईएम द्वारा तैयार मॉड्यूल की आउटसोर्सिंग के उभरते रुझानों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। ब्रोकरों का मानना है कि ईवी/एबिटा का ट्रांजेक्शन मल्टीपल उचित और सस्ता है, तथा इस अ​धिग्रहण से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा।

इस सास की खरीदारी एक मजबूत आकार का अ​धिग्रहण है और इससे SAMIL के राजस्व और एबिटा में करीब 10-15 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सौदे की उद्यम वैल्यू 54 करोड़ यूरो है जो कैलेंडर वर्ष 2022 के ईवी/एबिटा का 5.3 गुना है।

यह फॉरेसिया और प्ला​स्टिक ओ​मनियम जैसी यूरोपीय वाहन कलपुर्जा कंपनियों के मौजूदा ट्रेडिंग मल्टीपल के मुकाबले कुछ अ​धिक है। इनका कैलेंडर वर्ष 2022 का ईवी/एबिटा 4.0 गुना और 4.7 गुना के बीच है। जेफरीज के विश्लेषकों के अनुसार, इस सौदे का मूल्यांकन उचित दिख रहा है।

रविवार से, ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए सर्वे में 6 ब्रोकरों में से तीन ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है, जबकि दो ने बनाए रखें तथा एक ने बेचें रेटिंग दी है।

First Published - February 20, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट