facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

संवर्द्धन मदरसन का सास अ​धिग्रहण उचित कीमत पर

विश्लेषकों का कहना है कि इससे कंपनी का राजस्व और एबिटा में 10-15 प्रतिशत इजाफा होगा

Last Updated- February 20, 2023 | 10:40 PM IST
Stocks To watch

वाहन कलपुर्जा निर्माता संवर्द्धन मदरसन इंटरनैशनल (SAMIL) का शेयर सोमवार को दिन के कारोबार में करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 84.20 रुपये पर पहुंच गया था और आ​​खिर में 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.90 पर बंद हुआ।

भले ही प्रमुख सूचकांकों में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कंपनी द्वारा रविवार रात की गई घोषणा की वजह से इस शेयर में मजबूत तेजी दर्ज की गई।

कंपनी ने सास ऑटोसिस्टमटेक्नीक जीएमबीएच, जर्मनी (सास) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 4,800 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे को कर्ज और आंतरिक स्रोतों के समावेश के जरिये वित्त पो​षित किया जाएगा।

SAMIL ने कहा है कि संवर्द्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी नीदरलैंड्स के जरिये किए गए इस अ​धिग्रहण का उद्देश्य वाहन आपूर्ति श्रृंखला में समेकन को बढ़ावा देना है।

कंपनी ओईएम द्वारा तैयार मॉड्यूल की आउटसोर्सिंग के उभरते रुझानों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। ब्रोकरों का मानना है कि ईवी/एबिटा का ट्रांजेक्शन मल्टीपल उचित और सस्ता है, तथा इस अ​धिग्रहण से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा।

इस सास की खरीदारी एक मजबूत आकार का अ​धिग्रहण है और इससे SAMIL के राजस्व और एबिटा में करीब 10-15 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सौदे की उद्यम वैल्यू 54 करोड़ यूरो है जो कैलेंडर वर्ष 2022 के ईवी/एबिटा का 5.3 गुना है।

यह फॉरेसिया और प्ला​स्टिक ओ​मनियम जैसी यूरोपीय वाहन कलपुर्जा कंपनियों के मौजूदा ट्रेडिंग मल्टीपल के मुकाबले कुछ अ​धिक है। इनका कैलेंडर वर्ष 2022 का ईवी/एबिटा 4.0 गुना और 4.7 गुना के बीच है। जेफरीज के विश्लेषकों के अनुसार, इस सौदे का मूल्यांकन उचित दिख रहा है।

रविवार से, ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए सर्वे में 6 ब्रोकरों में से तीन ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है, जबकि दो ने बनाए रखें तथा एक ने बेचें रेटिंग दी है।

First Published - February 20, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट