facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्ज

Mobile PLI: ‘मूल्यवर्द्धन से जुड़े PLI’ बहुत कम कंपनियां इसके लिए योग्य- जोश फॉल्गर

इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज फॉल्गर फॉक्सकॉन की कंपनी भारत एफआईएच लिमिटेड (नॉन-ऐपल फोन एसेंबल करने के लिए स्थापित) के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं।

Last Updated- April 09, 2024 | 11:20 PM IST
‘मूल्यवर्द्धन से जुड़े PLI’ बहुत कम कंपनियां इसके लिए योग्य, Very few companies are eligible for 'Value Addition Linked PLI'

जेटवर्क के अध्यक्ष (इलेक्ट्रॉनिक्स) जोश फॉल्गर ने कहा है कि मोबाइल फोन के लिए भारत की उत्पादन संबंधित रियायत (पीएलआई) योजना ने मोबाइल उत्पादन वृद्धि को अवरुद्ध कर दिया है क्योंकि बहुत कम कंपनियां इसके लिए योग्य हैं।

फॉल्गर का मानना है कि मोबाइल फोन के संदर्भ में पीएलआई 2 को आईटी हार्डवेयर के लिए नवीनतम पीएलआई पर जोड़ा जाना चाहिए, जिससे कि पहली योजना की विफलता से बचने के लिए रियायतें मूल्य वृद्धि से जुड़ें। इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज फॉल्गर फॉक्सकॉन की कंपनी भारत एफआईएच लिमिटेड (नॉन-ऐपल फोन एसेंबल करने के लिए स्थापित) के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं।

मोबाइल पीएलआई के लिए पात्र होने के बावजूद, भारत एफआईएच रियायत प्राप्त करने में विफल रहह क्योंकि यह जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाई।
वह वित्त वर्ष 2026 तक 300 अरब डॉलर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार द्वारा स्थापित कार्य बल के भी सदस्य हैं।

फॉल्गर ने कहा, ‘पीएलआई से भारत में मोबाइल उत्पादन की वृद्धि प्रभावित हुई है और मेरा मानना है कि सरकार इससे अवगत है। यदि आप इस पर वास्तविकता से विचार करें तो पता चलेगा कि कुछ ही कंपनियां (इस उत्तर अमेरिकी कंपनी को छोड़कर) इस योजना के लिए पात्र हैं, जिन्होंने इस दिशा में सही काम किया है। हालांकि मेरा मानना है कि हालात में सुधार आएगा।’

उन्होंने मोबाइल डिवाइस के क्षेत्र में कम स्थानीयकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘उद्योग के तौर पर हमने पिछले 10 साल से सफल बनने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्यक्रम ही नीतिगत मोर्चे पर ऐसा था जिसे स्थानीय तौर पर शुरू किया गया। मोबाइल फोन पीएलआई इसमें मददगार नहीं थी।’

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए समाधान मोबाइल फोन पीएलआई को किसी ऐसी खास योजना में तब्दील करना है जो लक्ष्य के तौर पर मूल्य वृद्धि से जुड़ी हो।
जहां तक प्रतिस्पर्धी वियतनाम का सवाल है, फॉल्गर का मानना है कि उसके इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में तेजी अल्पकालिक है। उन्होंने कहा, ‘वियतनाम एक छोटा देश है। यह बाजार नहीं है बल्कि एक निर्माण स्रोत है और तकनीशियन जैसे लोगों की कमी से जूझ रहा है। आप मुख्य तौर पर जापानी, कोरियाई और ताइवानियों को परिचालन करते देख रहे हैं। भारत एक संपूर्ण नियोक्ता है। हमारे पास पर्याप्त
प्रतिभाएं हैं।’

उनका मानना है कि वियतनाम के लिए एकमात्र फायदेमंद स्थिति चीन से उसकी नजदीकी है, क्योंकि उससे उसकी सीमा सटी हुई है। यह सीमा 1979 युद्ध के बाद व्यापार के लिए खोल दी गई। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह लाभ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए अस्थायी है।’ जेटवर्क एक ऐसा ईएमएस स्टार्टअप है जो क्षमता निर्माण पर निकट भविष्य में करीब 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

First Published - April 9, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट