facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

M&M Q3 Results: स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी को हुआ 2,658 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, शेयरों में भी उछाल

M&M का रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 15 फीसदी बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- February 14, 2024 | 4:43 PM IST
Mahindra XUV300

M&M Results Q3 2024: भारत में ऑटो से लेकर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra &Mahindra) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 34 फीसदी बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में (Q3FY23) में कंपनी ने 1,984 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

M&M के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर (YoY) 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने जहां 30,621 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, तो वहीं इस साल यह बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये हो गया है।

बढ़ी बिक्री

कंपनी ने ऑटो सेक्टर में दिसंबर तिमाही में शानदार बिक्री दर्ज करते हुए पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने Q3FY23 में 1,76,094 वाहनों की बिक्री की थी, जो कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,11,443 यूनिट हो गई।

हालांकि, इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ट्रैक्टर की बिक्री 4 फीसदी कम होकर 1,00,522 रह गई, जो पिछले साल दिसंबर तिमाही में 1,04,850 थी।

सबसे ज्यादा उछाल कंपनी को LCV (light commercial vehicle) सेगमेंट से देखने को मिला। कंपनी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 3.10 फीसदी बढ़कर 49.6 फीसदी पर पहुंच गया।

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके SUV सेगमेंट के मार्केट शेयर में 40 बेसिस पॉइंट यानी 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। SUV सेगमेंट में दिसंबर तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी पहुंच गई।

इसी तरह कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री भी बढ़ी और मार्केट शेयर में 80 बेसिस पॉइंट (0.8%) की बढ़ोतरी देखने को मिली। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की ट्रैक्टर के क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 41.8% हो गई है।

क्या कहा कंपनी ने?

M&M Ltd के कार्यकारी निदेशक और CEO (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, ‘हमारे पास ऑटो और फार्म दोनों व्यवसायों के लिए एक मजबूत तिमाही थी। हम Q3 में 21% की राजस्व बाजार हिस्सेदारी के साथ एसयूवी में नंबर एक पर थे, जबकि हमारे ऑटो स्टैंडअलोन PBIT मार्जिन में और सुधार हुआ। हमने तीसरी तिमाही में ट्रैक्टर बाजार हिस्सेदारी 80 bps बढ़ाकर 41.8% कर दी, जबकि पिछले साल के उच्च आधार, मौसम की अनिश्चितता और निचले जल स्तर के कारण ट्रैक्टर उद्योग में गिरावट आई थी। हमारा इलेक्ट्रिक-तिपहिया (E-3W) व्यवसाय 54% की Q3 बाजार हिस्सेदारी और 59.5% की YTD (year to date) बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना बाजार नेतृत्व बनाए हुए है।’

चढ़े शेयर

आज कंपनी के शेयरों में 0.26 फीसदी का उछाल देखने को मिला। BSE पर इसके शेयर 1661.95 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए।

स्टैंडअलोन आधार पर कैसी रही Q3FY24 में M&M की परफॉर्मेंस?

स्टैंडअलोन आधार पर, M&M का वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में नेट मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,216 करोड़ रुपये था।

स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में भी दिसंबर तिमाही में 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसे इस साल 25,642 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जबकि FY23Q3 में यह 22,113 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - February 14, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट