facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

Q4 Results: कई बड़ी कंपनियों का मुनाफा गिरा, सिर्फ बजाज फाइनैंस ने किया कमाल

ट्रेंट, अंबुजा सीमेंट, सिएट और बीपीसीएल का मुनाफा घटा, बजाज फाइनैंस का मुनाफा 16% बढ़ा

Last Updated- April 29, 2025 | 10:55 PM IST
Q4 Results

फैशन और लाइफस्टाइल रिटेलर ट्रेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अपने समेकित शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 24 की समान अवधि की तुलना में 54.8 प्रतिशत की गिरावट देखी, जबकि इसमें इंड एएस 116 के तहत पट्टा शर्तों से संबंधित अनुमानों के पुनर्मूल्यांकन पर 576 करोड़ रुपये का लाभ शामिल था।

इंड एएस 116 पट्टे के लिए भारतीय लेखा मानक है, जो एएस 19 की जगह लेता है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान इसका परिचालनगत राजस्व 27.9 प्रतिशत बढ़कर 4,216.9 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही के दौरान एकल आधार पर समान स्टोरों की वृद्धि एक अंक में मध्य स्तर पर रही। वित्त वर्ष 25 में समान स्टोरों के आधार पर वृद्धि दो अंकों में थी।

ट्रेंट ने कहा कि उसके समेकित राजस्व में ट्रेंट हाइपरमार्केट कारोबार का राजस्व शामिल नहीं है। हालांकि दर्ज किए गए परिणामों में इस उद्यम के लाभ का आनुपातिक हिस्सा शामिल है और इसे इक्विटी पद्धति के आधार पर दर्ज किया गया है। तिमाही में समेकित आधार पर इसका शुद्ध लाभ 318.2 करोड़ रुपये रहा।

अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा घटा

अदाणी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का समेकित लाभ वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान 8.98 प्रतिशत तक घटकर 956.3 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री की मात्रा (सीमेंट और क्लिंकर) में 13 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के बावजूद यह गिरावट आई। लाभ ने ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के सर्वेक्षण में जताए गए 735.4 करोड़ रुपये के अनुमान को पीछे छोड़ दिया।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री की मात्रा बढ़कर 1.87 करोड़ टन हो गई जो कंपनी के पूरे इतिहास में किसी भी तिमाही में सर्वाधिक रही। कंपनी की व्यापार बिक्री में प्रीमियम सीमेंट उत्पादों की हिस्सेदारी पिछले साल की तुलना में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 29.1 प्रतिशत हो गई।

अलबत्ता तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व पिछल साल की तुलना में 11.6 प्रतिशत तक बढ़कर 9,802.5 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व 9,903.2 करोड़ रुपये के अनुमान से चूक गया। तिमाही में कंपनी का कुल व्यय पिछले साल की तुलना में 13.9 प्रतिशत बढ़कर 8,821.7 करोड़ रुपये हो गया।

सिएट का लाभ 8.36 % लुढ़का

आरपीजी समूह के स्वामित्व वाली टायर कंपनी सिएट ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान करोपरांत लाभ (पीएटी) में 8.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि इस अवधि के दौरान परिचालन से उसका समेकित राजस्व 14.33 प्रतिशत तक बढ़ गया। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में करोपरांत समेकित लाभ 99.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि परिचालन से राजस्व 3,420.62 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध लाभ कम परिचालन मार्जिन और कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण प्रभावित हुआ।

महाकुंभ से कोका-कोला की बिक्री को मिली रफ्तार

अटलांटा की फिजी ड्रिंक्स दिग्गज कोका कोला ने मंगलवार को अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले से उसके उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला। भारतीय बाजार में कंपनी के लिए मार्च में समाप्त तिमाही में दो अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘भारत में, ट्रेडमार्क कोका-कोला और थम्स अप उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहे हैं और पहली तिमाही में बिक्री में इन ब्रांडों ने दो अंक की वृद्धि में योगदान दिया है।’

बीपीसीएल का मुनाफा फिसला

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत घटकर 3,214.06 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस एलपीजी की बिक्री में घाटे और कम रिफाइनिंग मार्जिन के कारण उसका मुनाफा घटा। बीपीसीएल ने बताया कि जनवरी-मार्च 2025 में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,214.06 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,224.18 करोड़ रुपये था।

बजाज फाइनैंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़ा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनैंस ने कहा कि वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी।

First Published - April 29, 2025 | 10:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट