facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Microsoft outage: माइक्रोसॉफ्ट ने बताया आउटेज का इतने लाख डिवाइसों पर पड़ा असर, CrowdStrike को लगा हजारों-करोड़ का चूना

Microsoft ने कहा कि वह Google Cloud और AWS सहित अन्य क्लाउड प्रदाताओं और हितधारकों के साथ सहयोग कर रही है, ताकि उद्योग जगत को बताया जा सके कि इसका प्रभाव क्या रहा।

Last Updated- July 21, 2024 | 5:01 PM IST
माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी और भारी बारिश का उड़ानों पर असर, Microsoft glitches and heavy rain impact flights

Microsoft outage: सॉफ्टवेयर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं में गड़बड़ी के कारण शुक्रवार यानी 19 जुलाई को दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, अस्पतालों और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा। कंपनी ने बताया कि क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) के अपडेट के कारण दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले करीब 85 लाख डिवाइस इस आउटेज से प्रभावित हुए है।

Microsoft आउटेज से प्रभावित हुए 85 लाख डिवाइस

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को एक ब्लॉग में कहा कि साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट से संबंधित एक वैश्विक तकनीकी खराबी ने लगभग 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसों को प्रभावित किया है। यह आंकड़ा सुनने में ज्यादा लग सकता है, मगर यह दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले कुल विंडोज मशीनों का 1 फीसदी से भी कम है।

आउटेज को ठीक करने के लिए Microsoft ने तैनात किए हजारों इंजीनियरों की फौज

माइक्रोसॉफ्ट ने 20 जुलाई को ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘सेवाओं को फिर से बहाल करने के लिए यूजर्स के साथ सीधे काम करने के लिए सैकड़ों माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियरों और विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा है।’’ इस आउटेज के कारण Microsoft 365 यूजर्स तमाम ऐप्स और सर्विसेस को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Microsoft 365 Status पेज की मानें तो ये कॉन्फिग्रेशन बदलाव Azure बैकेंड वर्कलोड का हिस्सा है, इसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच कनेक्टिविटी में बाधा आ रही है। इस समस्या के कारण Microsoft 365 ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं और यूजर्स को एक एरर मैसेज (error message) के साथ में नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसे आमतौर पर ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ बग के रूप में जाना जाता है।

Also read: Microsoft Outage: क्या आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में भी आ गई ब्लू स्क्रीन वाली प्रॉब्लम? ऐसे करें ठीक, नहीं होगी परेशानी 

गूगल क्लाउड और अमेजन वेब सर्विसेज के साथ काम कर रहा माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह गूगल क्लाउड मंच (GCP) और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) सहित अन्य क्लाउड प्रदाताओं और हितधारकों के साथ सहयोग कर रही है, ताकि उद्योग जगत को बताया जा सके कि इसका प्रभाव क्या रहा। साथ ही क्राउडस्ट्राइक और ग्राहकों के साथ बातचीत को भी साझा किया जा सके।

CrowdStrike को हुआ 73 हजार करोड़ का नुकसान

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण क्लाउड आधारित एंटीवायरस सर्विस देने वाली कंपनी क्राउडस्ट्राइक को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस आउटेज से पहले क्राउडस्ट्राइक का मार्केट कैप 83 अरब डॉलर का था। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद इसके शेयर औंधे मुंह लुढ़क गए, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर घट गया। क्राउडस्ट्राइक को लगभग 73 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

First Published - July 21, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट