facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Microsoft outage: माइक्रोसॉफ्ट ने बताया आउटेज का इतने लाख डिवाइसों पर पड़ा असर, CrowdStrike को लगा हजारों-करोड़ का चूना

Microsoft ने कहा कि वह Google Cloud और AWS सहित अन्य क्लाउड प्रदाताओं और हितधारकों के साथ सहयोग कर रही है, ताकि उद्योग जगत को बताया जा सके कि इसका प्रभाव क्या रहा।

Last Updated- July 21, 2024 | 5:01 PM IST
माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी और भारी बारिश का उड़ानों पर असर, Microsoft glitches and heavy rain impact flights

Microsoft outage: सॉफ्टवेयर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं में गड़बड़ी के कारण शुक्रवार यानी 19 जुलाई को दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, अस्पतालों और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा। कंपनी ने बताया कि क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) के अपडेट के कारण दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले करीब 85 लाख डिवाइस इस आउटेज से प्रभावित हुए है।

Microsoft आउटेज से प्रभावित हुए 85 लाख डिवाइस

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को एक ब्लॉग में कहा कि साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट से संबंधित एक वैश्विक तकनीकी खराबी ने लगभग 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसों को प्रभावित किया है। यह आंकड़ा सुनने में ज्यादा लग सकता है, मगर यह दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले कुल विंडोज मशीनों का 1 फीसदी से भी कम है।

आउटेज को ठीक करने के लिए Microsoft ने तैनात किए हजारों इंजीनियरों की फौज

माइक्रोसॉफ्ट ने 20 जुलाई को ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘सेवाओं को फिर से बहाल करने के लिए यूजर्स के साथ सीधे काम करने के लिए सैकड़ों माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियरों और विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा है।’’ इस आउटेज के कारण Microsoft 365 यूजर्स तमाम ऐप्स और सर्विसेस को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Microsoft 365 Status पेज की मानें तो ये कॉन्फिग्रेशन बदलाव Azure बैकेंड वर्कलोड का हिस्सा है, इसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच कनेक्टिविटी में बाधा आ रही है। इस समस्या के कारण Microsoft 365 ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं और यूजर्स को एक एरर मैसेज (error message) के साथ में नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसे आमतौर पर ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ बग के रूप में जाना जाता है।

Also read: Microsoft Outage: क्या आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में भी आ गई ब्लू स्क्रीन वाली प्रॉब्लम? ऐसे करें ठीक, नहीं होगी परेशानी 

गूगल क्लाउड और अमेजन वेब सर्विसेज के साथ काम कर रहा माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह गूगल क्लाउड मंच (GCP) और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) सहित अन्य क्लाउड प्रदाताओं और हितधारकों के साथ सहयोग कर रही है, ताकि उद्योग जगत को बताया जा सके कि इसका प्रभाव क्या रहा। साथ ही क्राउडस्ट्राइक और ग्राहकों के साथ बातचीत को भी साझा किया जा सके।

CrowdStrike को हुआ 73 हजार करोड़ का नुकसान

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण क्लाउड आधारित एंटीवायरस सर्विस देने वाली कंपनी क्राउडस्ट्राइक को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस आउटेज से पहले क्राउडस्ट्राइक का मार्केट कैप 83 अरब डॉलर का था। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद इसके शेयर औंधे मुंह लुढ़क गए, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर घट गया। क्राउडस्ट्राइक को लगभग 73 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

First Published - July 21, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट