facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट में फिर छंटनी, इस बार 9,000 कर्मचारियों की कटौती

Microsoft के प्रवक्ता के अनुसार, यह फैसला लागत नियंत्रण, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और प्रबंधन की परतों को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Last Updated- July 03, 2025 | 6:51 AM IST
Microsoft layoffs
Representative Image

सॉफ्टवेयर दिग्गज Microsoft ने साल 2025 में दूसरी बार बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि वह इस चरण में 9,000 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर रही है।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, यह फैसला लागत नियंत्रण, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और प्रबंधन की परतों को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। छंटनी का असर माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न विभागों, देशों और कर्मचारियों की सेवा अवधि पर पड़ेगा।

इससे पहले मई 2025 में कंपनी ने 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमें ज्यादातर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीमों पर असर पड़ा था।

इस बार कंपनी की गेमिंग यूनिट भी प्रभावित हुई है। स्वीडन के स्टॉकहोम में स्थित ‘किंग’ डिवीजन, जो ‘कैंडी क्रश’ जैसे लोकप्रिय गेम बनाती है, अपने 10% कर्मचारियों यानी लगभग 200 लोगों की छंटनी कर रही है। इसी तरह यूरोप की अन्य इकाइयों जैसे ZeniMax में भी कर्मचारियों को निकाले जाने की सूचना दी जा रही है।

अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों को बुधवार को बाद में यह बताया जाना था कि किस लोकेशन से कितने लोगों को हटाया जाएगा। जनवरी 2024 तक कंपनी की गेमिंग यूनिट में करीब 20,000 कर्मचारी काम कर रहे थे।

कंपनी ने साफ किया है कि यह कदम संगठन को ज्यादा चुस्त और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।

कंपनी के गेमिंग सीईओ फिल स्पेंसर ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि कंपनी रणनीतिक विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने और गेमिंग को लंबे समय तक सफल बनाए रखने के लिए कुछ क्षेत्रों में काम बंद करेगी या उसे घटाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपने प्रबंधन ढांचे में भी कटौती कर रही है ताकि कामकाज को और चुस्त बनाया जा सके।

फिल स्पेंसर ने यह तो साफ नहीं किया कि कितने कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी के अन्य खुली पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने लिखा, “हमारा प्लेटफॉर्म, हार्डवेयर और गेम की योजना पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, लेकिन भविष्य में लगातार सफलता के लिए हमें अभी कुछ कठिन फैसले लेने होंगे और इसका एक अहम हिस्सा है – सिर्फ सबसे मजबूत अवसरों को प्राथमिकता देना।”

पहले से था अंदेशा

मई 2025 से ही कर्मचारियों को छंटनी की आशंका थी, जब कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी की शुरुआत की थी। पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद इस आशंका को और बल मिला, जिसमें कहा गया था कि एक्सबॉक्स डिवीजन पर असर पड़ना तय है।

18 महीनों में चौथी बार छंटनी
यह एक्सबॉक्स डिवीजन में 18 महीनों के भीतर चौथी बार छंटनी है। अक्टूबर 2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने 69 अरब डॉलर में एक्टिविजन ब्लिज़ार्ड का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से ही गेमिंग डिवीजन पर मुनाफा बढ़ाने का दबाव बना हुआ है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में पहले ही यह बताया गया था कि माइक्रोसॉफ्ट जुलाई महीने में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है, जिसमें एक्सबॉक्स डिवीजन के भी कई कर्मचारी शामिल होंगे।

(-एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 3, 2025 | 6:51 AM IST

संबंधित पोस्ट