facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Meta ने WhatsApp Channels लॉन्च करने का किया ऐलान, जानें ये कैसे करेगा काम

Last Updated- June 08, 2023 | 5:41 PM IST
WhatsApp's new update lets user to send HD photos on iOS, Android beta

Meta के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है। जुकरबर्ग ने आज व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) को लॉन्च करने का ऐलान किया। यह नया फीचर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए एक तरफा ब्रॉडकास्ट टूल है। व्हाट्सएप चैनल सबसे पहले कोलंबिया और सिंगापुर में उपलब्ध होंगे। आने वाले महीनों में यह धीरे-धीरे भारत सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा।

जुकरबर्ग ने कहा कि WhatsApp Channels लोगों और संगठनों (organisations) से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है। और यह व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध है।

Channels कैसे करेगा काम

यह कैसे काम करेगा, यह बताते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि Channels के लिए व्हाट्सएप पर एक अपडेट आएगा। इसे अपडेट करने के बाद चैनल पर आपको स्टेटस और आपके द्वारा चुने गए चैनल मिलेंगे। और मजे की बात यह है कि यह परिवार, दोस्तों और कम्युनिटीज के साथ आपकी चैट से बिलकुल अलग होगा।

Also read: WhatsApp पर अब आसानी से भेज सकेंगे HD फोटो, कंपनी जल्द लाएगी नया फीचर

व्हाट्सएप ने ऐसा फीचर तैयार कर रहा है जहां आसानी से किसी चीज को सर्च किया जा सके और सर्च के आधार पर यूजर्स को डायरेक्ट किया जा सके। इस फीचर के उपयोग से यूजर अपने शौक, स्पोर्ट्स टीम, स्थानीय अधिकारियों से अपडेट और भी बहुत कुछ संबंधित चीजें चैनल्स पर देख सकते हैं। चैनल का जो एडमिन होगा वह लोगों को चैट, ई-मेल, या ऑनलाइन पोस्ट किए गए इनवाइट लिंक के माध्यम से फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकता है।

पर्सनल जानकारियां रखी जाएंगी प्राइवेट

जुकरबर्ग ने कहा कि अगर आपके पास कोई चैनल है, तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका फोन नंबर आपके फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा। साथ ही अगर कोई आपके चैनल को फॉलो करता है तो आप उनकी निजी जानकारी भी नहीं देख पाएंगे। आपके द्वारा अपने चैनल पर किए गए अपडेट केवल 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे और उसके बाद वे चले जाएंगे। भविष्य में कंपनी लोगों के डिवाइस से अपडेट को और भी तेजी से गायब कर देगी। एक एडमिन के रूप में, आपके पास लोगों को स्क्रीनशॉट लेने से रोकने या अपने चैनल अपडेट को दूसरों के साथ शेयर करने से रोकने का विकल्प होगा।

Also read: केरल में खत्म हुआ बारिश का इंतजार, पिछले 24 घंटे से रिमझिम हो रही बारिश

डिफ़ॉल्ट रूप से, चैनलों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं होगा, जिसका अर्थ है कि संदेश पूरी तरह सुरक्षित नहीं होंगे। हालांकि, भविष्य में, कुछ चैनलों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक विशेष विकल्प लाया जा सकता है। लेकिन केवल सीमित फॉलोअर्स के लिए। एडमिन यह फैसला ले सकते हैं कि कौन उनके चैनल की सदस्यता ले सकता है। वे यह भी चुन सकते हैं कि उनका चैनल डायरेक्टरी में सर्च किया जाये या नहीं।

First Published - June 8, 2023 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट