facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Mercedes दो बार कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, फिर भी लग्जरी डिमांड पर कंपनी को भरोसा

जर्मनी की यह लक्जरी कार विनिर्माता भारत के सालाना 50,000 लक्जरी कार बाजार में अगुआ है।

Last Updated- May 09, 2025 | 10:42 PM IST
Mercedes
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

भू-राजनीतिक हालात तथा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मर्सिडीज बेंज इंडिया साल 2025 को तुलनात्मक रूप से ‘मु​श्किल वर्ष’ मान रही है, लेकिन लक्जरी कारों की मांग के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती पर दांव लगा रही है। जर्मनी की यह लक्जरी कार विनिर्माता भारत के सालाना 50,000 लक्जरी कार बाजार में अगुआ है। कंपनी ने विदेशी विनिमय की दरों में वृद्धि के कारण कीमतें दो बार में (जून और सितंबर) में 90,000 रुपये (सी-क्लास के लिए) से लेकर 12.2 लाख रुपये (मर्सिडीज-मेबैक एस 680 के लिए) तक की वृद्धि का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस साल रुपये में यूरो के मुकाबले 7.19 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा, ‘हालांकि पिछले चार महीने में विनिमय दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन हम बाजार पर केवल तीन प्रतिशत का ही बोझ डाल रहे हैं – अभी 1.5 प्रतिशत और सितंबर में 1.5 प्रतिशत। हम मांग पर असर से बचने के लिए इसे दो चरणों में कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि चूंकि ब्याज दरें थोड़ी कम हो गई हैं। इसलिए उनकी वित्तीय सेवा शाखा जनवरी की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम दर पर वित्त की सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि ग्राहकों की ईएमआई पर बहुत अधिक प्रभाव न पड़े। अय्यर ने स्वीकार किया कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता और कीमतों में वृद्धि होने पर मनोबल पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘पूंजी बाजार मनोबल के मामले में अच्छा पैमाना होता है और वे अपेक्षाकृत स्थिर है। साल 2025 कठिन वर्ष होगा, लेकिन मूल बात यह कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि लक्जरी की मांग भी बढ़ती रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जब बाजार में नरमी होती है, तो आम तौर पर कीमतों को लेकर होड़ मचती है। हम बाजार में सस्ते मॉडल उतारने या बाजार पेशकशों से दूर रहे हैं। हमें ब्रांड की रक्षा की जरूरत है।’

First Published - May 9, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट