मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) ने जुलाई 2023 में 181,360 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 175,916 यूनिट्स से सालाना आधार पर (YoY) 3.24 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में यह बात कही।
बता दें कि 181,360 वाहनों की कुल बिक्री में निर्यात और घरेलू, दोनों बिक्री शामिल हैं। जून 2023 में कंपनी ने कुल 159,418 वाहनों की बिक्री दर्ज की।
घरेलू बाजार में, कंपनी ने 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि जुलाई 2022 में यह संख्या 145,666 यूनिट्स से बढ़कर जुलाई 2023 में 154,685 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने जून 2023 में घरेलू बाजार में 139,648 वाहन बेचे।
SUV की बिक्री टॉप पर
यूटिलिटी वाहन की बिक्री कंपनी के लिए मुख्य आकर्षण रही क्योंकि जुलाई 2023 में उसने 62,049 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 166.62 प्रतिशत की वृद्धि है। मारुति सुजुकी के यूटिलिटी वाहनों में Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, S-cross और XL6 शामिल हैं।
कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री हुई कम
दूसरी ओर, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में 20.88 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि बिक्री जुलाई 2022 में 84,818 यूनिट्स से गिरकर जुलाई 2023 में 67,102 यूनिट्स पर आ गई। Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S और WagonR इसके कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं।
मारुति सुजुकी Ciaz की बिक्री लगभग समान रही, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सेडान की साल-दर-तारीख (year-to-date ) बिक्री (अप्रैल-जुलाई) लगभग 1,000 यूनिट बढ़ गई है।
मिनी कारों की भी सेल घटी
मिनी कार की बिक्री, जिसमें Alto और S-Presso जैसी कार शामिल हैं, भी जुलाई 2023 में 52.83 प्रतिशत कम हो गई क्योंकि कंपनी ने जुलाई 2022 में बेची गई 20,333 यूनिट्स की तुलना में केवल 9,590 यूनिट्स बेचीं।