मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki india) ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का नया वर्जन पेश किया है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि वाहन के 1.2 लीटर वाले पेट्रोल संस्करण के दाम 5.15 से 5.30 लाख रुपये के बीच और सीएनजी संस्करण की कीमत 6.15 से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नई सुपर कैरी को लेकर हमें भरोसा है कि यह हमारे वाणिज्यिक ग्राहकों और उनके साझेदारों की सफलता में आदर्श सहयोगी साबित होगी।’’
इस वाहन को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 1.5 लाख से अधिक इकाई की बिक्री हो चुकी है।