facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में आई 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट; Infosys, HDFC Bank, TCS रहे टॉप लूजर

10 बड़ी कंपनियों में से 8 को पिछले हफ्ते अपने बाजार मूल्यांकन में 1,06,991.42 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा। इनमें से IT प्रमुख Infosys, Tata Consultancy Services और HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।

Last Updated- January 08, 2023 | 11:16 AM IST

10 बड़ी कंपनियों में से 8 को पिछले हफ्ते अपने बाजार मूल्यांकन में 1,06,991.42 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा। इनमें से IT प्रमुख Infosys, Tata Consultancy Services और HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।

पिछले हफ्ते Sensex में 940.37 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी। जिसके बाद इन बड़ी कंपनियों के मूल्यांकन में भारी गिरावट देखने को मिली।

Hindustan Unilever और Life Insurance Corporation of India को छोड़कर, आठ फर्मों के बाजार पूंजीकरण (MCap) में भारी गिरावट आई।

Infosys का बाजार मूल्यांकन 25,185.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,09,687.79 करोड़ रुपये पर आ गया, जोकि टॉप 10 फर्मों में सबसे अधिक है।

HDFC Bank का MCap 18,375.41 करोड़ रुपये घटकर 8,89,130 ​​करोड़ रुपये रह गया।

Tata Consultancy Services (TCS) का मूल्यांकन 17,289.02 करोड़ रुपये घटकर 11,75,287.30 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ICICI Bank का मूल्यांकन 14,447.69 करोड़ रुपये घटकर 6,07,140.65 करोड़ रुपये रह गया।

State Bank of India का बाजार पूंजीकरण 11,245.01 करोड़ रुपये घटकर 5,36,012.18 करोड़ रुपये रह गया।

HDFC का मूल्यांकन 7,419.45 करोड़ रुपये घटकर 4,74,018.02 करोड़ रुपये। वहीं Reliance Industries Limited का मूल्यांकन 7,408.2 करोड़ रुपये घटकर 17,16,571.25 करोड़ रुपये रह गया।

Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 5,621.27 करोड़ रुपये घटकर 4,43,356.45 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, LIC ने 14,105.09 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन 4,47,114.09 करोड़ रुपये हो गया।

Hindustan Unilever का MCap 4,053.05 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,489.67 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार मूल्यांकन में गिरावट के बाद भी Reliance Industries पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, LIC और Bharti Airtel का स्थान है।

First Published - January 8, 2023 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट