facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में आई 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट; Infosys, HDFC Bank, TCS रहे टॉप लूजर

10 बड़ी कंपनियों में से 8 को पिछले हफ्ते अपने बाजार मूल्यांकन में 1,06,991.42 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा। इनमें से IT प्रमुख Infosys, Tata Consultancy Services और HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।

Last Updated- January 08, 2023 | 11:16 AM IST

10 बड़ी कंपनियों में से 8 को पिछले हफ्ते अपने बाजार मूल्यांकन में 1,06,991.42 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा। इनमें से IT प्रमुख Infosys, Tata Consultancy Services और HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।

पिछले हफ्ते Sensex में 940.37 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी। जिसके बाद इन बड़ी कंपनियों के मूल्यांकन में भारी गिरावट देखने को मिली।

Hindustan Unilever और Life Insurance Corporation of India को छोड़कर, आठ फर्मों के बाजार पूंजीकरण (MCap) में भारी गिरावट आई।

Infosys का बाजार मूल्यांकन 25,185.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,09,687.79 करोड़ रुपये पर आ गया, जोकि टॉप 10 फर्मों में सबसे अधिक है।

HDFC Bank का MCap 18,375.41 करोड़ रुपये घटकर 8,89,130 ​​करोड़ रुपये रह गया।

Tata Consultancy Services (TCS) का मूल्यांकन 17,289.02 करोड़ रुपये घटकर 11,75,287.30 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ICICI Bank का मूल्यांकन 14,447.69 करोड़ रुपये घटकर 6,07,140.65 करोड़ रुपये रह गया।

State Bank of India का बाजार पूंजीकरण 11,245.01 करोड़ रुपये घटकर 5,36,012.18 करोड़ रुपये रह गया।

HDFC का मूल्यांकन 7,419.45 करोड़ रुपये घटकर 4,74,018.02 करोड़ रुपये। वहीं Reliance Industries Limited का मूल्यांकन 7,408.2 करोड़ रुपये घटकर 17,16,571.25 करोड़ रुपये रह गया।

Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 5,621.27 करोड़ रुपये घटकर 4,43,356.45 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, LIC ने 14,105.09 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन 4,47,114.09 करोड़ रुपये हो गया।

Hindustan Unilever का MCap 4,053.05 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,489.67 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार मूल्यांकन में गिरावट के बाद भी Reliance Industries पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, LIC और Bharti Airtel का स्थान है।

First Published - January 8, 2023 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट