facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

Marelli Acquisition: मारेली होल्डिंग्स को खरीदने की तैयारी में संवर्धन

4.2 अरब डॉलर के कर्ज पर डील की कोशिश, केकेआर की हिस्सेदारी खत्म होगी, मदरसन बन सकता है वैश्विक टॉप सप्लायर

Last Updated- May 26, 2025 | 6:57 AM IST
Samvardhan Madrasan's margins will remain low; Share fell 23%, impact of weak quarterly results संवर्द्धन मदरसन का मार्जिन रहेगा कमतर; शेयर 23% गिरा, कमजोर तिमाही नतीजों का असर

भारत में वाहन-पुर्जों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता Motherson Group जापान की मारेली होल्डिंग्स को खरीदने के लिए पेशकश की तैयारी कर रहा है। मामले के जानकार लोगों ने बताया कि समूह सोमवार को अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म केकेआर ऐंड कंपनी को अपना प्रस्ताव देगा।

सूत्र ने कहा कि इस पेशकश के मारेली के ऋणदाताओं के पास जाने की उम्मीद है जिनमें जापानी बैंकों का समूह भी शामिल है। इन बैंकों के पास कंपनी के 4.2 अरब डॉलर के ऋण का बड़ा भारी हिस्सा है और ऋण में कटौती करने पर उनकी सहमति जरूरी है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर सूत्र ने कहा कि अधिकांश ऋणदाता इस सौदे के पक्ष में हैं। सूत्र ने बताया कि इस सौदे में मदरसन समूह 20 सेंट प्रति डॉलर की दर से कर्ज खरीदेगा जबकि केकेआर अपनी पूरी इक्विटी को बट्टे खाते डाल देगा। हालांकि चल रही बातचीत पर केकेआर ने टिप्पणी से इनकार कर दिया। इस बारे में मदरसन को भेजे गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें…स्टील की चमक लौट रही है, विस्तार की रफ्तार तेज करेंगे: जयंत आचार्य, JSW स्टील

केकेआर के कैलसोनिक कांसेई और मैग्नेटी मारेली के विलय के बाद 2019 में मारेली की स्थापना की गई थी। सूत्र ने कहा कि जापानी इकाई के आर्थिक संकटों से जूझने पर केकेआर ने साल 2022 में अपना 2 अरब डॉलर का निवेश रद्द कर दिया और नई पूंजी 65 करोड़ डॉलर का निवेश किया। मारेली के प्रदर्शन में तब से सुधार हुआ है, मार्जिन में सुधार के संकेत दिख रहे हैं मगर इसका नकदी प्रवाह अभी भी ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त नहीं है।

कहा जा रहा है कि मिजुहो बैंक के नेतृत्व में जापानी ऋणदाताओं के पास मारेली के बकाया ऋण का लगभग आधा हिस्सा है जबकि शेष हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के पास है। इस क्षेत्र पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने बताया कि अगर मदरसन इसका अधिग्रहण कर लेता है तो वह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, जिससे कंपनी दुनिया के शीर्ष वाहन पुर्जा आपूर्तिकर्ताओं में शामिल हो जाएगी। मारेली निसान मोटर कंपनी और स्टेलेंटिस जैसी अन्य वैश्विक वाहन निर्माताओं की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। जापानी इकाई और केकेआर ने लागत कम करने के लिए कंपनी की विनिर्माण इकाइयों का हिस्सा दूसरे देशों में निर्यात करने की कोशिश की लेकिन ऋणदाताओं ने उनके प्रयासों को रोक दिया।

 

First Published - May 26, 2025 | 6:57 AM IST

संबंधित पोस्ट