facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

Lupin का बड़ा दांव: जेनेरिक दवाओं का आधार बढ़ाने पर ध्यान, FY30 तक रेवेन्यू हिस्सेदारी 62% तक पहुंचाने की तैयारी

कॉम्प्लेक्स जेनेरिक में इनहेलर, इंजेक्टेबल्स, ट्रांसडर्मल पैच, ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशंस आदि जैसे दवा उत्पाद शामिल होते हैं।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:22 PM IST
Lupin

अपने विशेषज्ञता कारोबार को विकसित करने के उद्देश्य से दवा विनिर्माता ल्यूपिन अमेरिका और यूरोप में कॉम्प्लेक्स जेनेरिक पोर्टफोलियो से ज्यादा राजस्व हिस्सेदारी की उम्मीद कर रही है। कंपनी की अगले पांच वर्षों में 200 से अधिक औषधियों की योजना है। ल्यूपिन को उम्मीद है कि इससे यौगिक (कॉम्प्लेक्स) जेनेरिक दवाओं से हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित 21 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2030 तक उसके कुल राजस्व का 62 फीसदी
हो जाएगी।

ALSO READ: बिजली कंपनियों की सूचीबद्धता जोर पकड़ेगी, छह इकाइयों ने रुचि दिखाई

कॉम्प्लेक्स जेनेरिक में इनहेलर, इंजेक्टेबल्स, ट्रांसडर्मल पैच, ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशंस आदि जैसे दवा उत्पाद शामिल होते हैं। इनमें ज्यादा योगिक ऐक्टिव सामग्री होती है। जेनेरिक दवाइयां पेटेंट से बाहर हो चुकीं अनूठी दवाओं की कॉपी होती हैं। सिंपल यानी सामान्य जेनेरिक के मुकाबले कॉम्प्लेक्स जेनेरिक ज्यादा महंगी और अधिक मार्जिन वाली दवा होती हैं।

कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ल्यूपिन के अमेरिकी राजस्व में यौगिक जेनेरिक का योगदान वित्त वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 25) में 34 फीसदी था जो वित्त वर्ष 30 में बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। यूरोप में उसका राजस्व हिस्सा 9 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 30 तक 67 प्रतिशत हो जाएगा।

फिलहाल वित्त वर्ष 2025 में अमेरिकी राजस्व करीब 92.5 करोड़ डॉलर है जो एक साल पहले के मुकाबले 13.5 प्रतिशत बढ़ा है। ल्यूपिन ने वित्त वर्ष 2025 में यूरोपीय संघ से 195 अरब डॉलर का राजस्व कमाया था। वित्त वर्ष 2025 में ल्यूपिन का संयुक्त राजस्व 22,192 करोड़ रुपये था।

ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद विश्लेषकों से कहा कि अमेरिका में कॉम्प्लेक्स जेनेरिक दवाइयों की वृद्धि के प्रमुख कारणों में 100 से अधिक उत्पादों की नई उत्पाद पाइपलाइन (एनपीएल) शामिल होगी। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में कॉम्प्लेक्स जेनेरिक दवाइयों में जाने के अलावा अन्य प्रमुख अनिवार्यता हमारे अपने पोर्टफोलियो और विलय और अधिग्रहण के माध्यम से विशेष व्यवसाय का निर्माण करना होगा।’ ल्यूपिन दोनों अमेरिकी जेनेरिक कुल बाजारों में नुस्खों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है। ल्यूपिन के पास यूरोपीय संघ के बाजार में वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 30 के बीच 50 से अधिक नए उत्पादों की योजना है।

गुप्ता ने कहा, ‘आगे चलकर हम इनहेलेशन उत्पादों के नेतृत्व में कनाडा में अपने कॉम्प्लेक्स जेनेरिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर भी विचार कर रहे हैं।’ कंपनी कॉम्प्लेक्स जेनेरिक दवाइयों से राजस्व में समग्र वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है और उसके पास अगले पांच वर्षों में विकसित देशों में पेश किए जाने वाले 200 से अधिक उत्पाद हैं, नए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक से राजस्व का हिस्सा वित्त वर्ष 26 में अनुमानित 21 प्रतिशत से वित्त वर्ष 30 में 62 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

First Published - May 19, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट