facebookmetapixel
सीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिट

बिक्री पर पड़ेगी लॉकडाउन की मार!

Last Updated- December 12, 2022 | 6:06 AM IST

कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर कई राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण त्योहारी सीजन की बिक्री के प्रति वाहन एवं उपभोक्ता अप्लायंस बनाने वाली कंपनियों का उत्साह ठंडा पड़ता दिख रहा है। इन कंपनियों ने लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित होने की आशंका जताई है। हालांकि रियल एस्टेट कंपनियां दमदार बुकिंग को देखते हुए सकारात्मक बनी हुई है। उनका मानना है कि किराये के मकान में रहने वाले लोग खुद के मकान अथवा अपार्टमेंट खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
क्षेत्र विशेष के त्योहारों में महाराष्ट्र में गुडी पड़वा, दक्षिण भारत में उगाडी और उत्तर भारत में राम नवमी एवं वैशाखी शामिल हैं। ये सभी त्योहार अगले सप्ताह आने वाले हैं और इन त्योहारों को बड़ी खरीदारी के लिए काफी शुभ माना जाता है। लेकिन कोविड संबंधी पाबंदियों के कारण उपभोक्ता अप्लायंस विनिर्माताओं और उनके डीलरों के लिए आगामी त्योहारी का जश्न फीका पड़ सकता है। इन कंपनियों के वार्षिक कैलेंडर में अप्रैल का महीना काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी दौरान गर्मी के मौसम की बिक्री की शुरुआत होती है। होम अप्लायंसेज विनिर्माताओं की जून तिमाही की बिक्री में करीब 10 से 15 फीसदी का योगदान अप्रैल महीने का होता है।
पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी मनीष शर्मा ने कहा, ‘विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले निश्चित तौर पर हमारे लिए चिंता की बात है। हम विभिन्न क्षेत्रों में जिला स्तर पर स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।’ कंपनी उसी के अनुरूप अपने इन्वेंट्री का स्तर रखेगी ताकि स्थानीय लॉकडाउन के कारण आपूर्ति शृंखला में कम से कम व्यवधान हो।
महाराष्ट्र जैसे राज्यों का बिक्री में 10 से 15 फीसदी योगदान होता है लेकिन स्थानीय लॉकडाउन के कारण आवाजाही बाधित हुई है और बिक्री को झटका लगा है। तापमान बढऩे के बावजूद बिक्री प्रभावित हुई है जबकि इससे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर आदि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलता है।
हायर अप्लायंसेज के अध्यक्ष एरिक ब्रगेंजा ने कहा, ‘महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण बिक्री निश्चित तौर पर प्रभावित होगी। शनिवार यानी 10 अप्रैल से बुधवार तक की अवधि काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि महाराष्ट्र में गुडी पड़वा का त्योहार आने वाला है। लेकिन इस साल राज्य में लॉकडाउन के कारण हमारी चुनौती बढ़ गई है।’
ड्यूरेबल कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं दोनों का कहना है कि ऑफलाइन बिक्री की भरपाई ऑनलाइन बिक्री के जरिये नहीं की जा सकती है। महाराष्ट्र के एक प्रमुख खुदरा विक्रेता विजय सेल्स के निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘डिजिटल प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता बढ़ी है लेकिन वह ऑफलाइन बिक्री की भरपाई नहीं कर सकती।’ उन्होंने कहा कि सभी गैर-जरूरी ख्ुादरा स्टोर बंद हो गए हैं और केवल महाराष्ट्र में हमारे आधे से अधिक स्टोर मौजूद हैं।
दायकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी कंवलजीत जावा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कुछ राहत दी जाएगी अन्यथा इस मौसम की हमारी बिक्री नहीं हो पाएगी।’
कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘कुल मिलाकर बुकिंग दमदार रही है लेकिन लॉकडाउन के कारण आशंका बनी हुई है।’
वाहन डीलरों के संगठन फाडा इस त्योहारी सीजन को लेकर सकारात्मक है लेकिन उसने चेताया है कि यदि महाराष्ट्र में पाबंदियां जारी रहीं तो कुल बिक्री को 11 से 12 फीसदी का झटका लग सकता है।
हालांकि रियल एस्टेट कंपनियों के अधिकारियों का नजरिया कहीं अधिक सकारात्मक बना हुआ है। हीरानंदानी कम्युनिटीज के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि वैश्विक महामारी का त्योहारी बिक्री पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’ पिछले छह से सात महीनों के दौरान रियल एस्टेट कंपनी की बिक्री विभिन्न कारणों से अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि लोग अब खुद का मकान खरीदना चाहते हैं।

First Published - April 9, 2021 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट