facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

स्थानीय ब्रांड भर रहे ‘उड़ान’

Last Updated- December 13, 2022 | 10:40 AM IST
Mobile accessories

ऐसे समय में जब भारत एक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनने का लक्ष्य बना रहा है, तो उड़ान स्थानीय मोबाइल एक्सेसरी ब्रांडों की बढ़ती संख्या देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचने के लिए पहल कर रही है।

पीट्रॉन, डीवेयो और बोल्ट जैसे स्थानीय मोबाइल एक्सेसरी ब्रांड देश के 12000 पिन कोड में 30 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने के लिए बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान के साथ शामिल हो रहे हैं। छोटे कस्बों और शहरों में इन ब्रांडों के उत्पादों की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है।

उड़ान के आपूर्ति श्रृंखला के वित्त प्रमुख कृष्णा गोयनका ने कहा कि कंपनी प्रौद्योगिकी की मदद से भारत के छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने इन छोटे व्यवसायों और निर्माताओं की चुनौतियों को हल करने के लिए क्षमताओं का निर्माण किया है जो स्थानीय तौर पर अधिक अनुकूल हैं।’

मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं में वृद्धि और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि मोबाइल एक्सेसरी बाजार को बढ़ावा दे रही है। 2022 तक, भारत में सोशल मीडिया नेटवर्क उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है। वर्ष 2040 तक यह संख्या 1 अरब से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है।

रिसर्च नेस्टर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल एक्सेसरी निर्माताओं को यह अनुमान है कि 2031 के अंत तक इस बाजार में लगभग 10 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ोतरी होगी।

विश्लेषकों के अनुसार मोबाइल एक्सेसरीज बाजार वर्तमान में लगभग 4 अरब डॉलर का है और 2024 तक इसके लगभग 7 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

इन ब्रांडों में से एक, दिल्ली स्थित डीवेयो भी इस बाजार पर नजर गड़ाए हुए है। उड़ान के नेटवर्क का उपयोग करके डीवेयो ने अपने ग्राहकों की संख्या को 200 फीसदी बढ़ा लिया। इसके साथ ही कंपनी ने 700 से अधिक शहरों में अपना विस्तार किया है।

डीवेयो का राजस्व पिछले 12 महीनों में उड़ान प्लेटफॉर्म पर प्रति माह 30 लाख रुपये से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया। डीवेयो के संस्थापक साहिल कंधारी ने कहा कि उड़ान ने अपनी मजबूत बाजार उपस्थिति के साथ ब्रांड को देश के हर हिस्से में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उड़ान ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ छोटे ब्रांडों के लिए एक समान अवसर प्रदान करने में सक्षम है। ये कंपनियां बड़े पैमाने पर पहले से ही स्थापित कंपनियों के वर्चस्व वाले प्रतिस्पर्धी बाजार में लागत-कुशलता के साथ आगे बढ़ने में सक्षम हैं।

ऐसा ही एक ब्रांड हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता पीट्रॉन है। उड़ान के नेटवर्क के उपयोग से, पीट्रॉन तीन महीनों में देश भर में 8000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने में सक्षम हो गया है। इसने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ रुपये के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) के साथ उड़ान पर 2.5 लाख से अधिक इकाइयां बेचीं। ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) और हेडफोन रेंज से 72 फीसदी से अधिक का कारोबार हुआ।

पीट्रॉन के संस्थापक और सीईओ अमीन ख्वाजा ने कहा कि कंपनी आने वाले भविष्य में उड़ान के साथ अपने ब्रांड और उत्पाद पोर्टफोलियो दोनों को बढ़ाना चाहती है और प्लेटफॉर्म पर कारोबार को 60 करोड़ रुपये तक बढ़ाना चाहती है। एक चुनौतीपूर्ण ब्रांड होने के नाते, पीट्रॉन का लक्ष्य सभी भारतीयों के लिए प्रौद्योगिकी को सस्ती और आसान तरीके से उपलब्ध कराना है।

उड़ान ने कहा कि इसकी इन-हाउस विशेषज्ञ टीम छोटे निर्माताओं के साथ मिलकर काम करती है।

First Published - December 13, 2022 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट