facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

निवेश की सीमा तय करने की योजना बना रही LIC, अदाणी घटनाक्रम के बाद लिया फैसला

Last Updated- March 24, 2023 | 7:57 PM IST
LIC Chairman: Siddharth Mohanty appointed new chairman of LIC, will hold the post till 2025

अदाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर आलोचना का सामना कर रही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने जो​खिम को कम करने के लिए कंपनियों में अपने ऋण तथा इ​क्विटी निवेश पर सीमा लगाने की योजना बना रही है। मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

अमेरिका की शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अदाणी समूह के मूल्यांकन में 100 अरब डॉलर से ज्यादा ​की गिरावट आई है और एलआईसी ने समूह की कंपनियों में 4 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। ऐसे में अदाणी समूह में बड़ा निवेश करने को लेकर एलआईसी की आलोचना की जा रही है।

घटनाक्रम के जानकार एक सूत्र ने कहा कि करीब 539 अरब डॉलर मूल्य की संप​त्तियों का प्रबंधन करने वाली देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी किसी एक कंपनी, समूह की कंपनियों और समान प्रवर्तकों वाली कंपनियों में ऋण तथा इ​क्विटी निवेश पर सीमा लगाने की योजना बना रही है।

सूत्र ने कहा, ‘एलआईसी अपने निवेश पर सीमा तय करने की संभावना तलाश रही है जिससे शेयरों में उसका निवेश सीमित हो सकता है।’

सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि फिलहाल इस पर चर्चा चल रही है और एलआईसी के बोर्ड से इसकी अभी मंजूरी नहीं मिली है। इस बारे में जानकारी के लिए एलआईसी और वित्त मंत्रालय को ईमेल किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका जवाब नहीं आया।

एलआईसी के बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी के निवेश पर सीमा लगाई जा सकती है। वर्तमान में एलआईसी किसी एक कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी से ज्यादा या 10 फीसदी ऋण से ज्यादा का निवेश नहीं कर सकती है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्रा​धिकरण के अनुसार बीमा कंपनियां अपने निवेश कोष को एक कंपनी या प्रवर्तक समूह की कंपनियों के इ​क्विटी और डेट में 15 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं कर सकती हैं।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि यह कदम निवेश रणनीति को सुदृढ़ बनाने और एलआईसी के निवेश निर्णय को लेकर सार्वजनिक आलोचना से बचने के मकसद से उठाया जा रहा है। हालांकि निवेश की सीमा कितनी होगी इस पर कंपनी की निवेश समिति निर्णय ​करेगी।

सूत्र ने कहा कि एलआईसी का अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 30,120 करोड़ रुपये और ऋण में 6,182 करोड़ रुपये का निवेश है।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर बहरोज कामदीन ने कहा, ‘बीमा नियामक द्वारा बीमा फर्म की ओर से किसी कंपनी में निवेश जो सीमा तय की गई है उसके अनुसार एलआईसी बड़ा निवेश कर सकती है क्योंकि इसके पास निवेश योग्य कोष का आकार काफी बड़ा है।’

उन्होंने कहा कि बाजार में उठापटक के कारण किसी खास कंपनी में बड़ा निवेश करने से पॉलिसीधारकों के निवेश पर भी असर पड़ सकता है।

First Published - March 24, 2023 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट