एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने पुणे के रंजनगांव में स्थित अपने कारखाने में 200 करोड़ रुपये के निवेश से आलमारी की तरह दो दरवाजे वाले महंगे फ्रिज के विनिर्माण के लिए नई विनिर्माण इकाई लगाई है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नई इकाई उन्नत प्रौद्योगिकियों और उपकरणों से लैस है और हर वर्ष दो दरवाजों वाले फ्रिज की दो लाख इकाइयों का विनिर्माण करेगी।’
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के MD होंग जू जेऑन ने कहा, ‘यह विस्तार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत को मजबूत विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। हम इस इकाई से निर्यात भी करेंगे।’
यह भी पढ़ें: मोबाइल के लिए देसी ऑपरेटिंग सिस्टम!
एलजी का पुणे में कारखाना 52.8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यहां हर प्रकार के फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी और मॉनिटर का विनिर्माण होता है।