facebookmetapixel
Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!

मंदी से होने लगी कर्मियों की छंटनी

Last Updated- December 07, 2022 | 11:01 AM IST

कर्मचारियों की सुविधाओं में पहले ही कटौती कर चुकी बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनियां अब उनकी नौकरियों में धड़ल्ले से कटौती कर रही हैं।


रोज-रोज कर्मचारियों के इस्तीफे से आजिज रहने वाली इन कंपनियों ने सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों को या तो निकाल दिया है या उन्हें एक महीने का नोटिस दे दिया है। भारत में 10.9 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार करने वाली बीपीओ कंपनियों में कर्मचारियों को काम से निकालने का सिलसिला दो-तीन महीने तक जारी रहने की संभावना है।

लागत में कमी के नाम पर बहुराष्ट्रीय कंपनियां मुख्य रूप से कर्मचारियों को निकालने का काम कर रही है। आईटी क्षेत्र के लिए कॉल सेंटर का काम करने वाली ऐने इंडिया कंपनी ने इस महीने अपने यहां कार्यरत 400 कर्मचारियों को बर्खास्त करने का ऐलान किया है। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

24 सेवेन कस्टमर नामक बीपीओ कंपनी ने अपने गुड़गांव कार्यालय से 450 कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है। कंपनी ने 31 जुलाई तक इन कर्मचारियों को कहीं और नौकरी खोजने के लिए कहा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों की मांग में बदलाव को देखते हुए यह कटौती की गयी है। कनवर्जिस नामक कंपनी ने 150 कर्मचारियों को अपना बंदोबस्त करने के लिए कह दिया है। दूरसंचार से जुड़ी ब्रिटेन की बीपीओ कंपनी ऑरेंज ने तो भारत में स्थित अपनी पूरी यूनिट पर ही ताला लगा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक विदेशी खास कर अमेरिकी ग्राहकों से जुड़ी बीपीओ कंपनियां आने वाले समय में 3000 लोगों को काम से निकाल सकती है। कॉल सेंटर का काम करने वाली गुड़गांव स्थित कम से कम एक दर्जन छोटी कंपनियां तो मई-जून महीने के दौरान ही बंद हो चुकी है। नोटिस पा चुके एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘नियुक्ति के वक्त कंपनी ने उनसे बांड भरवाया था कि छह माह के पहले छोड़कर जाने पर 25,000 रुपये देने पड़ेंगे। अब वही कंपनी ने उन्हें मात्र एक महीने के नोटिस पर निकाल रही है।’

बीपीओ उद्योग के जानकारों के मुताबिक चार महीने पहले तक हर महीने कम से कम 30-40 फीसदी बीपीओ कर्मचारी नौकरी बदलते थे। अब हर कंपनी में नो वेकेंसी का बोर्ड लग चुका है। इस बारे में बिजनेस प्रॉसेस इंडस्ट्री एसोसिएशन का कहना है कि अमेरिका में छा रही मंदी के कारण लागत में कमी के नाम पर नौकरी में कटौती की जा रही है। एसोसिएशन के मुताबिक इन कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है, ऐसे में कंपनी के पास लागत कम करने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

First Published - July 14, 2008 | 12:57 AM IST

संबंधित पोस्ट