facebookmetapixel
छोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

प्रोजेक्ट हिमालय के लिए शीर्ष टीम बढ़ा रही KPMG, परामर्श कारोबार के विस्तार पर जोर

कंपनी ने अगले 4 से 5 वर्षों में अपने पार्टनरों की संख्या दोगुनी करने की बनाई योजना। कंपनी के पार्टनरों की मौजूदा संख्या करीब 600 है।

Last Updated- June 21, 2024 | 9:30 PM IST
प्रोजेक्ट हिमालय के लिए शीर्ष टीम बढ़ा रही KPMG, परामर्श कारोबार के विस्तार पर जोर, KPMG increasing top team for Project Himalaya, emphasis on expanding consulting business

परामर्श सेवा, प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों की चार बड़ी कंपनियों (बिग फोर) में शामिल केपीएमजी विभिन्न कारोबारी इकाइयों में अपनी वरिष्ठ नेतृत्व टीम का विस्तार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ महीनों में कंपनी की प्रमुख परियोजना प्रोजेक्ट हिमालय शुरू होने वाली है और उसी के लिए यह तैयारी की जा रही है।

प्रोजेक्ट हिमालय की घोषणा पिछले साल की गई थी। इसके तहत केपीएमजी ने अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में अपनी इकाइयों में परामर्श, जोखिम और सलाहकार डिलिवरी क्षमताओं का विलय करने की योजना बनाई है। समझा जा रहा है इस पहल से भारत में केपीएमजी का परामर्श कारोबार बहुत बढ़ जाएगा।

सूत्रों ने कहा, ‘केपीएमजी ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए आक्रामक योजना बनाई है। अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के लिए एकीकृत डिलीवरी क्षमता स्थापित करने के लिए उसके प्रोजेक्ट हिमालय का काम प्रगति पर दिख रहा है। यह परियोजना इसी साल चालू हो सकती है।’

फिलहाल कंपनी अपनी नेतृत्व टीम में कई नई भूमिकाएं तैयार कर रही है और मौजूदा पार्टनरों को उनके लिए नियुक्त कर रही है। केपीएमजी के पास फिलहाल करीब 600 पार्टनर हैं। नए बदलाव की कवायद पूरी होने पर 4 से 5 साल में इन पदों की संख्या करीब दोगुनी हो जाएगी। केपीएमजी इंडिया में अभी करीब 20,000 कर्मचारी हैं, जो बढ़कर 50,000 हो सकते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे केपीएमजी अन्य बिग फोर कंपनियों की ज्यादा बराबरी कर पाएगी।

पेशेवर सेवा क्षेत्र की इस कंपनी ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कई पेशेवरों की नियु​क्तियां की हैं। इसी क्रम में बीसीजी से हेमंत झाझरिया को परामर्श एवं वित्तीय सेवा कारोबार का प्रमुख बनाया गया है। कंपनी अपने प्रौद्योगिकी परामर्श कारोबार का नेतृत्व करने के लिए यूनिलीवर सिंगापुर से मनीष गुप्ता को लाई है। परामर्श इकाई का नेतृत्व करने के लिए वह बिग फोर में शामिल एक अन्य कंपनी के पेशेवर से बात कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि यह टीम साथ मिलकर केपीएमजी के परामर्श कारोबार की वृद्धि के लिए रणनीति तैयार करेगी और उसे लागू करेगी। सूत्रों ने कहा, ‘केपीएमजी इस साल अपने परामर्श कारोबार में कई पार्टनर नियुक्त करने की आक्रामक योजना बना रही है।’

केपीएमजी ने अपनी मानव संसाधन (एचआर) इकाई का नेतृत्व टाटा समूह से आईं रीना वाही को सौंपा है। मौजूदा एचआर प्रमुख सुनीत सिन्हा एचआर कंसल्टिंग कारोबार की वृद्धि को गति देंगे। केपीएमजी से इस बारे में जानकारी के लिए सवाल पूछे गए। किंतु खबर लिखे जाने तक उसने कोई जवाब नहीं दिया।

भारत में केपीएमजी की स्थापना अगस्त 1993 में हुई थी। देश के 14 शहरों- अहमदाबाद, बेंगलूरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नोएडा, पुणे, वडोदरा और विजयवाड़ा- में उसके दफ्तर हैं।

First Published - June 21, 2024 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट