वैश्विक PE दिग्गज KKR ने देश के पहले और एकमात्र अक्षय ऊर्जा इन्फ्रास्क्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT ) वायरस्केंट रीन्यूएबल एनर्जी ट्रस्ट (Virescent Renewable Energy Trust-VRET) बेच दी है, जिसके पास 563 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परिसंपत्ति है।
शुक्रवार के ऐलान के मुताबिक, वायरस्केंट (Virescent) ने कहा कि उसने वीआरईटी इनविट के सभी यूनिट का अधिग्रहण इंडिग्रिड की तरफ से करने के लिए उसके साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके साथ इन्वेस्टमेंट मैनेजर पर प्रोजेक्ट मैनेजर भी होंगे।
यह सौदा 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। न ही VRET और न ही इंडिग्रिड ने इस लेनदेन की पुष्टि की। VRET के पास 16 सोलर परियोजनाओं (कुल 538 मेगावॉट) का पोर्टफोलियो है और 31 मार्च को उसका एयूएम 4,121 करोड़ रुपये था।
Also read: Go First insolvency: विमानों पर यथास्थिति चाहते हैं पट्टादाता, सोमवार को NCLT में अगली सुनवाई
सितंबर 2021 में VRET देश में निजी तौर पर सूचीबद्ध पहली रीन्यूएबल केंद्रित इनविट बन गई। हाल में उसने छठे अधिग्रहण का ऐलान किया था, जिसके पूरा होने पर उसकी कुल क्षमता 563 मेगावॉट हो जाएगी।
VRET के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) संजय ग्रेवाल ने कहा, इंडिग्रिड के साथ लेनदेन से हम खुशी महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमारी एकसमान रणनीति अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो के विस्तार की है।
इंडिग्रिड इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड, इनविट की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है और इसकी बहुलांश हिस्सेदारी इलेक्ट्रॉन आईएम पीटीई लिमिटेड (Electron IM Pte. Ltd) के पास है, जो केकेआर स्पॉन्सर (KKR Sponsor) की सहायक है।