प्रमोटर कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) ने बुधवार को थोक सौदों के जरिये अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) में 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
एक्सचेंजों के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी ने 674 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.65 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इससे पहले मंगलवार को एचडीएफसी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये एचडीएफसी लाइफ में 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
मार्च तिमाही तक, एचडीएफसी के पास निजी बीमा कंपनी में लगभग 48.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हालांकि, लगातार दो दिनों में हुई ताजा खरीदारी से एचडीएफसी लाइफ में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
रेगुलेटर्स की लगभग सभी मंजूरियों के साथ एचडीएफसी और इसकी बैंकिंग सहायक कंपनी एचडीएफसी बैंक का रिवर्स विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा।विलय को मंजूरी देने और मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी और बैंक के बोर्ड 30 जून को कार्यालय समय के बाद अलग-अलग बैठक कर रहे हैं।
वहीं, एचडीएफसी के शेयर का कारोबार 13 या 14 जुलाई से अथवा 17 जुलाई से एचडीएफसी बैंक के शेयर के तौर पर शुरू हो जाएगा। सटीक तारीख बताना संभव नहीं है क्योंकि यह एक्सचेंज तय करता है।
बता दें कि इस विलय के लागू होने के साथ HDFC Bank दुनिया का 5वां सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा। एचडीएफसी की दोनों इकाइयों के विलय को भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में सबसे बड़ा एकीकरण सौदा माना जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल, 2022 को अपनी प्रवर्तक इकाई एचडीएफसी लिमिटेड के विलय पर सहमति जताई थी। विलय के बाद बनने वाली वित्तीय इकाई की एकीकृत संपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी।