facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

मर्जर से ठीक पहले एचडीएफसी ने HDFC Life में खरीदी 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी, कुल स्टेक 50% से हुआ ज्यादा

लगातार दो दिनों में हुई ताजा खरीदारी से एचडीएफसी लाइफ में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा

Last Updated- June 29, 2023 | 11:05 AM IST
HDFC Bank merger

प्रमोटर कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) ने बुधवार को थोक सौदों के जरिये अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) में 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

एक्सचेंजों के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी ने 674 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.65 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इससे पहले मंगलवार को एचडीएफसी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये एचडीएफसी लाइफ में 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

मार्च तिमाही तक, एचडीएफसी के पास निजी बीमा कंपनी में लगभग 48.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हालांकि, लगातार दो दिनों में हुई ताजा खरीदारी से एचडीएफसी लाइफ में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

रेगुलेटर्स की लगभग सभी मंजूरियों के साथ एचडीएफसी और इसकी बैंकिंग सहायक कंपनी एचडीएफसी बैंक का रिवर्स विलय 1 जुलाई से प्रभावी होगा।विलय को मंजूरी देने और मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी और बैंक के बोर्ड 30 जून को कार्यालय समय के बाद अलग-अलग बैठक कर रहे हैं।

वहीं, एचडीएफसी के शेयर का कारोबार 13 या 14 जुलाई से अथवा 17 जुलाई से एचडीएफसी बैंक के शेयर के तौर पर शुरू हो जाएगा। सटीक तारीख बताना संभव नहीं है क्योंकि यह एक्सचेंज तय करता है।

बता दें कि इस विलय के लागू होने के साथ HDFC Bank दुनिया का 5वां सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा। एचडीएफसी की दोनों इकाइयों के विलय को भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में सबसे बड़ा एकीकरण सौदा माना जा रहा है।

एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल, 2022 को अपनी प्रवर्तक इकाई एचडीएफसी लिमिटेड के विलय पर सहमति जताई थी। विलय के बाद बनने वाली वित्तीय इकाई की एकीकृत संप​त्ति 18 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक होगी।

First Published - June 29, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट