जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 34.1 प्रतिशत बढ़कर 27.91 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 20.80 करोड़ रुपये रहा था।
जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 505.12 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 366.99 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें : TCS Q2 Results: नेट मुनाफे से ऑर्डर बुक तक, 5 मेन पॉइंट्स में समझें टाटा कंसल्टेंसी के रिजल्ट्स
जेटीएल इंडस्ट्रीज प्रति वर्ष छह लाख मीट्रिक टन से अधिक की उत्पादन क्षमता के साथ विद्युत प्रतिरोध वेल्डेड स्टील पाइप का अग्रणी उत्पादक है।
