भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार (EV Market) में प्रवेश पर विचार कर रहा JSW ग्रुप अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए चीन की कार विनिर्माता बीवाईडी इंडिया (BYD India) और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) से बातचीत कर रहा है। MG Motor भारत में साल 2019 से कारें बेच रही है, लेकिन BYD ने पिछले साल भारत में पहली पैसेंजर कार उतारी।
संभावित हिस्सेदारी बिक्री के बारे में पूछे जाने पर MG Motor India के प्रवक्ता ने कहा, कंपनी की नीति के तहत हम बाजार के कयासों पर टिप्पणी नहीं करते। BYD India के प्रवक्ता से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल पाई।
सूत्रों ने कहा कि MG Motor India अपनी विस्तार योजना की खातिर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए इस साल 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। अभी MG Motor India का एकमात्र प्लांट हलोल (गुजरात) में है, जहां साल 2024 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1.20-1.30 लाख की जा सकती है।
Also Read: MG Motor ने जताई उम्मीद, वित्त वर्ष 24 में 30 फीसदी बिक्री EV से संभव
चीन की कंपनी SAIC मोटर के स्वामित्व वाली MG Motor India इस साल 80 हजार से लेकर एक लाख वाहन बेचने की उम्मीद कर रही है और इसके परिणामस्वरूप विस्तारित क्षमता का पूरा इस्तेमाल 2024 तक कर लिया जाएगा। ऐसे में दूसरे प्लांट के निर्माण के लिए रकम की व्यवस्था अहम है।
सूत्रों ने कहा कि कंपनी रणनीतिक निवेशक को करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है या IPO का रास्ता अपना सकती है। अभी वह भारत में कई निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है और जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। एक संभावित निवेशक JSW ग्रुप है, जिसकी नजर इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर पर है।