facebookmetapixel
HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयर

MG Motor ने जताई उम्मीद, वित्त वर्ष 24 में 30 फीसदी बिक्री EV से संभव

Last Updated- April 23, 2023 | 10:24 PM IST
MG Motor
MG Motor

MG Motor India की कुल घरेलू बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की हिस्सेदारी वर्ष 2023-24 में बढ़कर तकरीबन 30 फीसदी तक हो सकती है। कंपनी के अध्यक्ष राजीव चाबा ने यह उम्मीद जताई है। वर्ष 2022-23 के दौरान इसकी कुल बिक्री में EV की हिस्सेदारी 11.6 फीसदी रही थी।

MG Motor India ने पिछले बुधवार को अपनी कॉम्पैक्ट ईवी कॉमेट (Comet EV) का अनावरण किया, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। चाबा ने कहा कि कंपनी 15 मई से कॉमेट के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर देगी।

कॉमेट भारतीय बाजार में MG Motor की दूसरा इले​क्ट्रिक वाहन होगा। इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV, जो स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल है, को भारत में वर्ष 2020 में पेश किया गया था।

चाबा, जो कंपनी के प्रबंध निदेशक भी हैं, ने यहां कॉमेट का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस साल कुल बिक्री का हमारा लक्ष्य 80,000 से 1,00,000 वाहन है। पिछले साल हमने लगभग 48,000 वाहनों की बिक्री की थी और इस साल हमारी बिक्री में 30 फीसदी हिस्सा EV का हो सकता है। इसलिए EV की हिस्सेदारी के फीसदी के लिहाज से हम देश में शीर्ष भागीदार होंगे।

Also Read: Cars Discounts Offers: कार लेनी हैं तो ये पढ़िए… इन कारों पर कंपनियां दे रही भारी डिस्काउंट

सायम के आंकड़ों के अनुसार MG Motor India, जिसका स्वामित्व चीन की कंपनी SAIC मोटर के पास है, की घरेलू बिक्री वर्ष 2022-23 में 21 फीसदी तक बढ़कर 48,886 वाहन हो चुकी है।

इन आंकड़ों के संबंध में चाबा ने कहा कि पिछले साल कंपनी सेमीकंडक्टर चिप किल्लत से अपनी कुछ प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तरह कुशलता से नहीं निपट पाई लेकिन इस साल हालात काफी सुधारे हैं।

सायम के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी ने भारत में प्रति माह करीब 472 ZS EV की बिक्री की थी। चाबा ने कहा कि वर्तमान में कंपनी प्रति माह 600 से 700 ZS EV बेच रही है और वर्ष 2023 के आ​खिर तक यह संख्या बढ़कर 1,300 वाहन प्रति माह हो जाएगी।

First Published - April 23, 2023 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट