इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 13.29 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है और यह बढ़कर 3,664 करोड़ रुपये हो गया है। अधिक मात्रात्मक बिक्री की वजह से लाभ में इजाफा हुआ है।
चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व 46,962 करोड़ रुपये रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 0.14 प्रतिशत का इजाफा हुआ। राजस्व और लाभ के आंकड़े उम्मीद से अधिक रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुमान में राजस्व 44,205 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 2,069 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।
पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व और शुद्ध लाभ में क्रमशः 20 प्रतिशत और 647.75 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ।
कंपनी ने डोल्वी फेज-2 में वृद्धि और भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) के विस्तार की वजह से चौथी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 65.8 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादन दर्ज किया।
बिक्री योग्य इस्पात की बिक्री 65.3 लाख टन रही, यह भी अब तक की सबसे अधिक है। यह नवंबर 2022 में निर्यात शुल्क हटाने के बाद निर्यात में सुधार और घरेलू और वाहन श्रेणी की रिकॉर्ड बिक्री को दर्शाता है। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कच्चे इस्पात का कुल उत्पादन 67.7 लाख टन और बिक्री 67 लाख टन रही।
संपूर्ण वित्त वर्ष 23 के लिए राजस्व 1,65,960 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 13.38 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध लाभ 4,144 करोड़ रुपये रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 79.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।