facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

JSW Steel Q4 results: नेट प्रॉफिट 13.29 प्रतिशत बढ़कर 3,664 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:19 PM IST
SC scraps JSW Steel's Bhushan Power & Steel resolution, orders liquidation
BS

इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 13.29 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है और यह बढ़कर 3,664 करोड़ रुपये हो गया है। अ​धिक मात्रात्मक बिक्री की वजह से लाभ में इजाफा हुआ है।

चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व 46,962 करोड़ रुपये रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 0.14 प्रतिशत का इजाफा हुआ। राजस्व और लाभ के आंकड़े उम्मीद से अ​धिक रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुमान में राजस्व 44,205 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 2,069 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व और शुद्ध लाभ में क्रमशः 20 प्रतिशत और 647.75 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ।

कंपनी ने डोल्वी फेज-2 में वृद्धि और भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) के विस्तार की वजह से चौथी तिमाही में अब तक का सर्वा​धिक 65.8 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादन दर्ज किया।

बिक्री योग्य इस्पात की बिक्री 65.3 लाख टन रही, यह भी अब तक की सबसे अधिक है। यह नवंबर 2022 में निर्यात शुल्क हटाने के बाद निर्यात में सुधार और घरेलू और वाहन श्रेणी की रिकॉर्ड बिक्री को दर्शाता है। ​वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कच्चे इस्पात का कुल उत्पादन 67.7 लाख टन और बिक्री 67 लाख टन रही।

संपूर्ण वित्त वर्ष 23 के लिए राजस्व 1,65,960 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 13.38 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध लाभ 4,144 करोड़ रुपये रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 79.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

First Published - May 19, 2023 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट