कंपनियां

JSW Steel Q4 Results: कंपनी को Q4 में ₹1,501 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, 280% डिविडेंड का भी ऐलान

JSW Steel ने चौथी तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अधिक तिमाही कच्चा स्टील प्रोडक्शन दर्ज किया, जो 76.3 लाख टन रहा। इसमें 2.1 लाख टन का उत्पादन ट्रायल रन से प्राप्त हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 23, 2025 | 5:34 PM IST

JSW Steel ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी ने इस तिमाही में 1,501 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,322 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 13.54 प्रतिशत अधिक है। यह बढ़ोतरी कंपनी की मजबूत रणनीति और मजबूत ऑपरेटिंग कैपेसिटी को दिखाता है। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में 3 प्रतिशत की कमी आई और यह 46,269 करोड़ रुपये से घटकर 44,819 करोड़ रुपये रही।

JSW Steel ने चौथी तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अधिक तिमाही कच्चा स्टील प्रोडक्शन दर्ज किया, जो 76.3 लाख टन रहा। इसमें 2.1 लाख टन का उत्पादन ट्रायल रन से प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में 74.9 लाख टन की रिकॉर्ड बिक्री योग्य स्टील बिक्री हासिल की। यह उपलब्धि कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी और मार्केट में मांग को पूरा करने की ताकत को दर्शाती है। कंपनी ने अपनी प्रोजेक्ट्स और टेक डेवलप पर ध्यान केंद्रित कर इस स्तर को हासिल किया।

Also Read: Ashok Leyland Q4 Results: अशोक लीलैंड ने कमाया मोटा मुनाफा, साथ ही किया 1:1 बोनस शेयर का ऐलान

शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.80 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह लाभांश 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 280 प्रतिशत के बराबर है।

वित्तीय स्थिति के मामले में, JSW Steel ने अपनी बैलेंस शीट को और मजबूत किया है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का नेट डेट टू इक्विटी अनुपात, जिसे नेट गियरिंग के रूप में जाना जाता है, तीसरी तिमाही के 1.00x से सुधरकर 0.94x हो गया। इसी तरह, नेट डेट टू एबिटा अनुपात भी 3.57x से घटकर 3.34x हो गया। ये आंकड़े कंपनी की वित्तीय स्थिरता और कर्ज प्रबंधन में सुधार को दर्शाते हैं।

First Published : May 23, 2025 | 5:08 PM IST