कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा, आय और ऑपरेटिंग मार्जिन तीनों में मज़बूत बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान भी किया है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 38.4% की बढ़त के साथ ₹1,246 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹900 करोड़ था। यह बढ़त टैक्स क्रेडिट के कारण और भी मज़बूत हुई है। कंपनी को ₹173 करोड़ का टैक्स क्रेडिट मिला है।
Also Read | Reliance Power का शेयर एक झटके में 19% चढ़ा, निवेशकों में खरीदने की मची लूट; अचानक ऐसा क्या हुआ ?
कुल रेवेन्यू 5.7% बढ़कर ₹11,906.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹11,267 करोड़ था। वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, गिरावट और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) में 12.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹1,791 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,592 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 14.1% से बढ़कर 15% हो गया है।
अशोक लीलैंड के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव पास किया है। इसका मतलब है कि हर एक मौजूदा शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। यह प्रस्ताव अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलट के ज़रिए भेजा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।