Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर शेयरों में शुक्रवार (23 मई) जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर 18.66% उछलकर ₹52.90 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर 2:20 बजे तक रिलायंस पावर के शेयर दिन के ऊपरी स्तर के करीब ₹51.51 पर 15.55% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं बीएसई सेंसेक्स 1% ऊपर 81,761.28 के स्तर पर था।
रिलायंस पावर के शेयरों में इस तेजी की मुख्य वजह भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम रही। दोपहर 1:10 बजे तक बीएसई पर कंपनी के कुल 2.42 करोड़ शेयरों का ₹120.80 करोड़ का लेनदेन हुआ। जबकि एनएसई पर 28.24 करोड़ शेयरों का ₹1,410.25 करोड़ का कारोबार हुआ।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने भूटान की कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स (DHI) के साथ मिलकर देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने का फैसला किया है। यह प्रोजेक्ट 500 मेगावाट का होगा और इसकी कुल लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये होगी। यह काम 50:50 की साझेदारी में होगा। इसमें दोनों कंपनियां मिलकर इसे बनाएंगी और चलाएंगी।
यह प्रोजेक्ट भूटान के सोलर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निजी निवेश माना जा रहा है। रिलायंस पावर ने इस प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि के पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पर भी साइन किए हैं। ग्रीन डिजिटल, DHI की एक कंपनी है।
रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी। खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।