facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bhushan Power Case: JSW Steel ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की

BPSL के लेनदारों — जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं — ने भी पहले ही इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की हैं।

Last Updated- June 26, 2025 | 6:52 AM IST
JSW Steel
Representative Image

JSW स्टील ने कर्ज में डूबी Bhushan Power  & Steel LTD (BPSL) के लिए उसकी समाधान योजना को खारिज करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि 2 मई के फैसले को चुनौती देते हुए 25 जून को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।

BPSL के लेनदारों — जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं — ने भी पहले ही इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की हैं।

2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जेएसडब्ल्यू स्टील की तरफ से भारती पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) के लिए बनाई गई रिजॉल्यूशन प्लान को खारिज कर दिया और कंपनी के लिक्विडेशन (विलय प्रक्रिया) का आदेश दिया। यह फैसला उस सौदे के चार साल बाद आया है, जब जेएसडब्ल्यू स्टील ने BPSL को इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत खरीदा था।

इस फैसले के बाद BPSL के पुराने प्रमोटर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली में एक अर्जी दाखिल की।

इसके जवाब में जेएसडब्ल्यू स्टील ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की। कंपनी का तर्क था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार (रिव्यू) याचिका दाखिल करने की तय समय-सीमा अभी खत्म नहीं हुई है।

26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में NCLT में चल रही कार्रवाई पर “स्थिति यथावत” (status quo) रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से दाखिल की जाने वाली रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला नहीं लेता।

अब सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के बाद 14 जुलाई को फिर से खुलेगा। तभी इस मामले की अगली सुनवाई और फैसला होने की संभावना है।

First Published - June 26, 2025 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट