facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

कर्नाटक में 4,119 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह तैयार करेगी JSW Infra

JSW Infra ने कहा कि कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड ने बंदरगाह के लिए आवंटन पात्र जारी किया है। इस बंदरगाह की प्रारं​भिक क्षमता सालाना 3 करोड़ टन होगी।

Last Updated- November 17, 2023 | 12:01 AM IST
JSW Energy

जेएसडब्ल्यू समूह की हालिया सूचीबद्ध कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर कर्नाटक के केनी में हर मौसम के अनुकूल गहरे पानी वाला नया बंदरगाह विकसित करने के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता बनकर सामने आई है।

इस परियोजना की लागत 4,119 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। बंदरगाह ऑपरेटर ने आज इसकी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड ने बंदरगाह के लिए आवंटन पात्र जारी किया है। इस बंदरगाह की प्रारं​भिक क्षमता सालाना 3 करोड़ टन होगी। इसके लिए अकेली बोलीदाता के तौर पर सामने की खबर के करीब 9 महीने बाद कंपनी को यह ठेका मिला है।

सूत्रों के अनुसार पूर्व-बोली चरण में चार कंपनियां जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा, अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, नवयुग इंजीनियरिंग और विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग शामिल थीं। बाद में अदाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा बोली के लिए पात्र पाई गईं। लेकिन जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा अकेली बोलीदाता के तौर पर सामने आई।

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी अरुण माहेश्वरी ने कहा, ‘कन्शेसन करार पर हस्ताक्षर होने के बाद हम केनी बंदरगाह को विकसित करने का काम शुरू कर देंगे। परियोजना तैयार होने के बाद केनी बंदरगाह क्षेत्र के बढ़ते आयात-निर्यात को और गति देने में सक्षम होगा।’

First Published - November 16, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट