जेएसडब्ल्यू समूह की हालिया सूचीबद्ध कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर कर्नाटक के केनी में हर मौसम के अनुकूल गहरे पानी वाला नया बंदरगाह विकसित करने के लिए सबसे बड़ी बोलीदाता बनकर सामने आई है।
इस परियोजना की लागत 4,119 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। बंदरगाह ऑपरेटर ने आज इसकी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड ने बंदरगाह के लिए आवंटन पात्र जारी किया है। इस बंदरगाह की प्रारंभिक क्षमता सालाना 3 करोड़ टन होगी। इसके लिए अकेली बोलीदाता के तौर पर सामने की खबर के करीब 9 महीने बाद कंपनी को यह ठेका मिला है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व-बोली चरण में चार कंपनियां जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा, अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, नवयुग इंजीनियरिंग और विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग शामिल थीं। बाद में अदाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा बोली के लिए पात्र पाई गईं। लेकिन जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा अकेली बोलीदाता के तौर पर सामने आई।
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अरुण माहेश्वरी ने कहा, ‘कन्शेसन करार पर हस्ताक्षर होने के बाद हम केनी बंदरगाह को विकसित करने का काम शुरू कर देंगे। परियोजना तैयार होने के बाद केनी बंदरगाह क्षेत्र के बढ़ते आयात-निर्यात को और गति देने में सक्षम होगा।’