facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

जेएसडब्ल्यू समूह करेगा 60,000 करोड़ रु का निवेश

औरंगाबाद संयंत्र 636 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और सालाना 10,000 इलेक्ट्रिक बसों और 5,000 इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण की उम्मीद है।

Last Updated- April 01, 2025 | 10:17 PM IST
JSW Infra

अरबपति सज्जन जिंदल के नियंत्रण वाला जेएसडब्ल्यू समूह आज से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये (7 अरब डॉलर) के निवेश की तैयारी में है। इसमें से 15,000 करोड़ रुपये इसके इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार के लिए रखे गए हैं जबकि शेष राशि मुख्य स्टील और ऊर्जा परिचालन में लगाई जाएगी।

समूह की वाहन क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रीनटेक लिमिटेड महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नया कारखाना लगाने जा रही है जहां इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों का निर्माण होगा। यह उद्यम चीन की साइक मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी एमजी मोटर के साथ अपनी मौजूदा ईवी साझेदारी से स्वतंत्र रूप से संचालित होगा। समूह के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘ईवी परियोजना में कुल निवेश 15,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा और हम सक्रिय रूप से चीनी भागीदार की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही घोषणा की उम्मीद है।’

औरंगाबाद संयंत्र 636 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और सालाना 10,000 इलेक्ट्रिक बसों और 5,000 इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण की उम्मीद है। इसके लिए शुरुआती वित्तीय सहायता में 1,487.5 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल होगा जबकि शेष राशि जेएसडब्ल्यू समूह इक्विटी के रूप में निवेश करेगा। जिंदल की यह परियोजना भारत के कम विकसित ईवी बाजार को लेकर समूह का आशावाद बताती है।

जेएसडब्ल्यू का ऐसे समय निवेश कर रहा है हुआ है, जब ईवी उद्योग की प्रमुख चीनी कंपनी बीवाईडी इलेक्ट्रिक कारें बनाने के लिए तेलंगाना में 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रही है और अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला अपनी कारों को बेचने के लिए मुंबई में डीलरशिप खोल रही है।

First Published - April 1, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट