facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

जेएसडब्ल्यू समूह और पोस्को में करार, भारत में स्टील प्लांट खोलने की तैयारी

भारत में जेएसडब्ल्यू स्टील की सालाना क्षमता 3.42 करोड़ टन है और कंपनी का लक्ष्य साल 2031 तक इसे 5 करोड़ टन करने का है।

Last Updated- October 29, 2024 | 10:49 PM IST
JSW Energy

भारत में स्टील, बैटरी सामग्री और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू समूह ने आज दक्षिण कोरियाई कंपनी पोस्को के साथ संयुक्त उद्यम शुरू करने की घोषणा की है। बयान के मुताबिक दोनों समूह मिलकर भारत में इस्पात संयंत्र लगाएंगे जिसकी शुरुआती क्षमता सालाना 50 लाख टन होगी।

इसके अलावा दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के लिए सामग्री और प्रस्तावित स्टील संयंत्र के लिए नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग की भी संभावना भी देखेंगे।

जेएसडब्ल्यू ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में उसकी अग्रणी पहुंच है और परियोजनाओं के निष्पादन में दमदार क्षमता है। पोस्को की तकनीकी उत्कृष्टता का साथ मिलने से भारत के स्टील और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक समाधान विकसित करने के लिए मजबूत मंच तैयार करने में मदद मिलेगी।

दोनों कंपनियों ने मुंबई में जेएसडब्ल्यू मुख्यालय में समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल और पोस्को के प्रमुख चैंग इन ह्वा की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किए गए। हालांकि, नए बनने वाले स्टील संयंत्र के स्थान पर अभी फैसला होना बाकी है।

भारत में जेएसडब्ल्यू स्टील की सालाना क्षमता 3.42 करोड़ टन है और कंपनी का लक्ष्य साल 2031 तक इसे 5 करोड़ टन करने का है।

जिंदल ने कहा कि पोस्को के साथ करार भारतीय स्टील उद्योग में योगदान की हमारी यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण कदम है। एक साथ आकर हमारा लक्ष्य प्रौद्योगिकी और स्थिरता में एक मानक स्थापित करना है जो भारत और उसके बाहर विनिर्माण के भविष्य को आकार दे सके।

वहीं ह्वा ने कहा कि हम जेएसडब्ल्यू समूह के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर काफी प्रसन्न हैं। इस करार से कोरिया और भारत की आर्थिक वृद्धि को महत्त्वपूर्ण मदद मिलेगी और हमारे संयुक्त प्रयासों को अधिक पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।

First Published - October 29, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट