facebookmetapixel
अमेरिकी सुस्ती के बीच भारतीय मसाला उद्योग की नजर अब रूस और अफ्रीका के नए बाजारों परDelhi Air Pollution: दोषपूर्ण नीतियों से बिगड़े हालात के बीच सांस ले रही दिल्ली!भारत बना क्विक कॉमर्स का तीसरा सबसे बड़ा बाजार, 2030 तक दोगुना होगा राजस्वचीन से निवेश पर लगी रोक हट सकती है! उच्चस्तरीय समिति ने सरकार को दिए दो बड़े विकल्पबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: 90 का स्तर छू सकता है रुपया, पर व्यापार करार पर निर्णय से आगे दिख सकता है सुधारनई परियोजनाओं की बाढ़ से रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री तेज, FY26 की दूसरी तिमाही रही दमदारDXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरारG20 सम्मेलन में PM मोदी का प्रस्ताव: AI पर वैश्विक समझौते व प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक तंत्र जरूरीनए लेबर कोड से IT इंडस्ट्री में हलचल: वेतन लागत में 10% तक होगा उछाल, बढ़ेगा आर्थिक दबावEditorial: चार श्रम संहिताएं लागू, श्रम बाजार में बड़े बदलाव की शुरुआत

JioStar जल्द बनाएगा 1 अरब स्क्रीन का नेटवर्क, JioHotstar बना दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

JioStar मोबाइल, TV और सीटीवी पर एक अरब स्क्रीन तक पहुंचने की तैयारी में है, जबकि जियोहॉटस्टार 30 करोड़ पेड यूजर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।

Last Updated- August 30, 2025 | 9:43 AM IST
Akash Ambani
Akash Ambani, non-executive director, Reliance Industries (RIL) (Photo: Reliance Updates Youtube)

भारत का सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट समूह जियोस्टार मोबाइल, टेलीविजन (टीवी) और कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) डिवाइसों- सभी के जरिये एक अरब स्क्रीन पर सेवाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। जियोस्टार सभी प्लेटफॉर्मों और भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी ने कंपनी की 48वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में यह बात कही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वायकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी की भारतीय इकाई का संयुक्त उपक्रम जियोस्टार 3,20,000 घंटे से ज्यादा का कंटेंट मुहैया कराता है जो अगले दो ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्मों के संयुक्त कंटेंट से छह गुना अधिक है। हर साल इसमें 30,000 घंटे से अधिक का कंटेंट जुड़ता है। फरवरी में अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पेशकश के साथ ही जियोहॉटस्टार ने तीन महीने के अंदर 60 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ लिया। आकाश अंबानी ने कहा, ‘इसमें 7.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्टेड टीवी शामिल हैं। 30 करोड़ भुगतान करने वाले ग्राहकों के साथ जियोहॉटस्टार अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और पूरी तरह से भारत में ही स्थापित है। यह रिकॉर्ड भारतीय बाजार की अपार संभावनाओं को दर्शाता है। इसके अलावा, 34 प्रतिशत टीवी बाजार भागीदारी के साथ हम मोबाइल, टीवी और सीटीवी उपकरणों पर एक अरब स्क्रीन उपलब्ध कराने की राह पर हैं।’

इसकी तुलना में अमेरिका के नेटफ्लिक्स के 190 देशों में 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहक (उसकी वेबसाइट के अनुसार) हैं। स्टेटिस्टा के अनुसार 2024 में नेटफ्लिक्स के लगभग 30.163 करोड़ ग्राहक थे। सालाना आम बैठक में बोलते हुए दि वॉल्ट डिज्नी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट इगर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी के लिए भारत सबसे महत्त्वपूर्ण और रोमांचक बाजारों में से एक है। इसके अलावा, जियोस्टार ने जियोहॉटस्टार में खेल देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई अन्य फीचर भी जोड़े हैं। वॉइसप्रिंट के जरिये स्क्रीन पर  मौजूद किरदार एआई वॉइस क्लोनिंग और लिप-सिंक तकनीक के जरिये अपनी आवाज में अलग-अलग भाषाओं में बात कर पाएंगे।

First Published - August 30, 2025 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट