facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar, अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे IPL, WPL और ब्लॉकबस्टर शोज

मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स बिना किसी परेशानी के JioHotstar पर ट्रांजिशन कर सकेंगे और अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेटअप कर पाएंगे।

Last Updated- February 14, 2025 | 9:42 AM IST
JioStar launches JioHotstar, now IPL, WPL and blockbuster shows will be available on one platform JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar, अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे IPL, WPL और ब्लॉकबस्टर शोज

JioStar launches JioHotstar: जियोसिनेमा (JioCinema) और हॉटस्टार (Hotstar) अब पुराना हो गया है। रिलायंस (Reliance) के Viacom18 और Star India के मर्जर से बनी नई ज्वाइंट वेंचर JioStar ने शुक्रवार (14 फरवरी) को JioHotstar के लॉन्च की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar को एक साथ मर्ज करके पेश किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को दोनों ऐप्स के कंटेंट एक जगह पर मिलने लगें।

JioHotstar का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये से शुरू

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि JioHotstar करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट कंटेंट, लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ आकर्षक सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है, जो अलग-अलग दर्शकों की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं। इसकी शुरुआत 149 रुपये से होगी।

इसके अलावा, मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स बिना किसी परेशानी के JioHotstar पर ट्रांजिशन कर सकेंगे और अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेटअप कर पाएंगे।

JioHotstar प्रीमियम एंटरटेनमेंट और पर्सनलाइज्ड कंटेंट का नया पता

JioStar के डिजिटल CEO, किरण मणि ने कहा, “JioHotstar का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीयों के लिए प्रीमियम एंटरटेनमेंट को वास्तव में सुलभ बनाना है। हमारा वादा ‘Infinite Possibilities’ यह सुनिश्चित करता है कि एंटरटेनमेंट अब सिर्फ कुछ लोगों के लिए विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव बने।”

मणि ने आगे कहा, “AI-ड्रिवन रिकमेंडेशंस और 19 से ज्यादा भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा देकर, हम पहले से कहीं ज्यादा पर्सनलाइज्ड कंटेंट दे रहे हैं।”

Also read: Google के मुंबई ऑफिस का किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप, सिर्फ किराए से बन जाएंगे अरबपति

अब JioHotstar पर ही मिलेंगे IPL, WPL और ब्लॉकबस्टर शोज

कंपनी के मुताबिक, JioHotstar एक ही प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO और Paramount के साथ हॉलीवुड का बेहतरीन कंटेंट भी उपलब्ध कराएगा।

JioHotstar पर ICC इवेंट्स, IPL और WPL जैसे प्रीमियर टूर्नामेंट्स की स्ट्रीमिंग होगी। साथ ही, Indian Street Premier League और BCCI, ICC व स्टेट एसोसिएशंस के इवेंट्स के जरिए ग्रासरूट क्रिकेट को भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर Premier League, Wimbledon जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन और Pro Kabaddi, ISL जैसी घरेलू लीग्स भी उपलब्ध होंगी।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - February 14, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट