facebookmetapixel
वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंतवित्त वर्ष 2031-32 तक 85 अरब डॉलर का होगा ग्रीन बिल्डिंग बाजारश्रीराम प्रॉपर्टीज का आवासीय परियोजना के लिए करारभारत में रेडिसन होटल ग्रुप के हुए 200 होटल, 2030 तक 500 का लक्ष्यडीजीसीए ने अकासा एयर को नोटिस भेजा, ऑडिट में दिखी खामियां10 वर्षों में भारत से 20 अरब डॉलर के कुल निर्यात लक्ष्य को पार: एमेजॉनस्मार्टफोन निर्यात सितंबर में 1.8 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, 100 प्रतिशत की वृद्धि

JioMart: रिलायंस रिटेल की कंपनी करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, जल्द ही 20-30 बड़े शहरों तक होगी पहुंच

मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार , JioMart की क्विक डिलिवरी का पहला चरण एक या दो महीने का होगा और धीरे-धीरे इसे देश के बाकी हिस्सों में विस्तारित किया जाएगा।

Last Updated- May 29, 2024 | 10:57 PM IST
JioMart: Reliance Retail company will deliver in 30 minutes, the scope will soon reach 20-30 big cities JioMart: रिलायंस रिटेल की कंपनी करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, जल्द ही 20-30 बड़े शहरों तक पहुंच जाएगा दायरा

देश की सबसे बड़ी किराना एवं रिटेलर रिलायंस रिटेल की जियोमार्ट ने ​क्विक कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अब अपना डिलिवरी समय घटाकर 30 मिनट कर दिया है। कंपनी अगले महीने प्रमुख 8 महानगरों में 30 मिनट में डिलिवरी सेवा शुरू करेगी और जल्द ही इसका दायरा 20-30 बड़े शहरों तक पहुंचाया जाएगा। मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार ​क्विक डिलिवरी का पहला चरण एक या दो महीने का होगा और धीरे-धीरे इसे देश के बाकी हिस्सों में विस्तारित किया जाएगा।

ऑर्डर उसके स्टोरों के नेटवर्क से पूरे किए जाएंगे। उसके नेटवर्क में इस समय 3,500 से ज्यादा स्टोर हैं। हालांकि कंपनी ने ‘डार्क स्टोर’ खोलने की योजना नहीं बनाई है और 10-15-20 मिनट डिलिवरी फॉर्मेट की दौड़ में शामिल होने का भी उसका इरादा नहीं है।

पिछले साल कंपनी ने नवी मुंबई में जियोमार्ट एक्सप्रेस फॉर्मेट के तहत 90 मिनट में चुनिंदा ग्राहकों और अपने कर्मचारियों के लिए राशन डिलिवरी का पायलट चरण शुरू किया था।

सूत्र ने बताया कि कंपनी को डिलिवरी में तेजी लाने के लिए प्रौद्योगिकी के साथ एकीकरण का अहसास हो गया है। वह ज्यादा डिलिवरी कर्मियों की नियु​क्ति कर रही है और डिलिवरी में तेजी लाने के लिए थर्ड-पार्टी ईवी बाइक लॉजि​स्टिक कंपनी के साथ भी भागीदारी करेगी। आधे घंटे के अंदर डिलिवरी के लिए रिलायंस रिटेल ​अपनी लॉजिस्टिक कंपनी ग्रैब का भी इस्तेमाल करेगी।

सूत्र ने कहा कि हालांकि वह किराना के साथ 30 मिनट की शुरुआत कर रही है, लेकिन बाद में इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन जैसी अन्य श्रे​णियों तक भी बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में ​क्विक कॉमर्स सेगमेंट में ​स्विगी, जेप्टो और ​ब्लिंकइट मुख्य कंपनियां हैं।

जनवरी-मार्च तिमाही के बाद अपने नतीजों की घोषणा के बाद एक विज्ञ​प्ति में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था, ‘प्लेटफॉर्म ने खरीदारी का अनुभव बेहतर बनाने के लिए नई कार्य क्षमताएं पेश कीं, जिनमें ‘बाय अगेन’ विजेट, उत्पादों के लिए कस्टमर रेटिंग और अन्य शामिल हैं।’

उसने यह भी कहा कि जियोमार्ट ने विक्रेता आधार के विस्तार के साथ तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन किया। जियोमार्ट का विक्रेता आधार सालाना आधार पर करीब 94 प्रतिशत तक बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 के अंत तक सभी फॉर्मेट और श्रे​​णियों में उसके स्टोरों पर आने-जाने वाले ग्राहकों की संख्या 106.3 करोड़ थी।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का सकल राजस्व 3,06,786 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले 17.8 प्रतिशत की वृद्धि है जबकि एबिटा 23,040 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 28.5 प्रतिशत तक अ​धिक है।

रिलायंस रिटेल ने नतीजों से संबं​​धित अपनी विज्ञ​प्ति में यह भी कहा है, ‘आपूर्ति श्रृंखला ढांचा मजबूत बनाने और ओमनी चैनल क्षमताओं में निवेश उसकी प्राथमिकता है, क्योंकि इस व्यवसाय की मझोले शहरों और अन्य इलाकों में उप​स्थिति मजबूत बनी हुई है।’

First Published - May 29, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट