facebookmetapixel
Groww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूत

कैलरॉक-जालान के प्रस्ताव पर मतदान करेंगे जेट कर्मी

Last Updated- December 12, 2022 | 3:01 AM IST

जेट एयरवेज के कम से कम 95 फीसदी कर्मचारियोंं को कैलरॉक-जालान कंसोर्टियम के प्रस्ताव पर सहमति देनी होगी अन्यथा जेट को पटरी पर लाने की योजना के तहत की गई पेशकश कर्मी गंवा देंगे। कंसोर्टियम की पेशकश पर कर्मचारियों व वर्कमैन का मतदान सोमवार को शुरू हुआ और 4 अगस्त तक चलेगा।
नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने विमानन कंपनी को पटरी पर लाने के कंसोर्टियम के प्रस्ताव को 22 जून को मंजूरी दे दी थी। जेट एयरवेज ने करीब 15,000 करोड़ रुपये का दावा स्वीकार किया था लेकिन कंसोर्टियम ने 475 करोड़ रुपये के वित्तीय व गैर-वित्तीय लेनदारों के दावे के निपटान की पेशकश की है। कर्मचारियों के 1,265 करोड़ रुपये के दावे स्वीकार किए गए थे और कंसोर्टियम ने पूरा मामला 52 करोड़ रुपये में निपटाने का प्रस्ताव रखा है।
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों व वर्कमैन के लिए कंसोर्टियम ने नकदी व गैर-नकदी लाभ की पेशकश की है, जिसमें विमानन कंपनी की 0.5 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है, जो उन कर्मियों को दी जाएगी जो जून 2019 में जेट एयरवेज के दिवालिया होने के समय कंपनी के साथ थे। कर्मचारियों के लिए कल्याण न्यास गठित किया जाएगा और उसके पास विमानन कंपनी की 0.5 फीसदी हिस्सेदारी होगी और 76 फीसदी हिस्सेदारी ग्राउंड हैंडलिंग सहायक की होगी। कर्मचारी व वर्कमैन को क्रमश: 11,000 रुपये व 22,800 रुपये दिए जाएंगे। हर वर्कमान को एक फोन, लैपटॉप या आईपैड दिया जाएगा, जो लॉटरी के आधार पर होगा। साथ ही 10,000 रुपये का टिकट वाउचर भी दिया जाएगा।
जून 2019 में कंपनी के करीब 9,000 कर्मचारी थे और यह आंकड़ा अब घटकर करीब 3,600 रह गया है। अगर 95 फीसदी कर्मी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान नहीं करते हैं तो यह प्रस्ताव स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। उनके लिए आरक्षित 0.5 फीसदी हिस्सेदारी और नकद भुगतान के लिए रखे गए 8 करोड़ रुपये वित्तीय लेनदारों को दिए जाएंगे।

First Published - July 5, 2021 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट