facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

आईटीसी का शुद्ध मुनाफा बढ़ा

Last Updated- December 15, 2022 | 7:53 AM IST

आईटीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि मार्च, 2020 में समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,926.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,592.80 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि कंपनी का परिचालन राजस्व समीक्षाधीन अवधि में 4.93 फीसदी की गिरावट के साथ 12,560.64 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,212.19 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का कुल खर्च चौथी तिमाही (वित्त वर्ष 2019-20) में 3.14 फीसदी घटकर 8,484.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,760.36 करोड़ रुपये रहा था।
शुक्रवार को आईटीसी का शेयर बीएसई पर एक दिन पहले के बंद भाव के मुकाबले 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ 195.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

महामारी से इमामी के लाभ पर बड़ी चोट
चुनौतीपूर्ण माहौल में मांग पर गंभीर असर का खामियाजा इमामी को भुगतना पड़ा और इस वजह से मार्च, 2020 में समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व 16.81 फीसदी की गिरावट के साथ 532.68 करोड़ रुपये रह गया जबकि कर पूर्व लाभ 81.70 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 15.38 करोड़ रुपये रह गया। 1974 में कंपनी के गठन के बाद यह कंपनी के लाभ में आई बड़ी गिरावट में से एक है। 2018-19 की चौथी तिमाही में इमामी का राजस्व 640.35 करोड़ रुपये रहा था और कर पूर्व लाभ 84.07 करोड़ रुपये।
टले हुए 15.29 करोड़ रुपये के कर समायोजन के बाद इस अवधि का लाभ 22.75 करोड़ रुपये रहा, यानी उसमें 59.44 करोड़ रुपये की गिरावट आई। 2018-19 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 56.09 करोड़ रुपये रहा था।
इमामी के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा, वित्त वर्ष 2019-20 कंपनी के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक रहा है। कोविड महामारी ने एक ऐसे माहौल को जन्म दिया, जहां जिंदगी दांव पर लगी हुई थी, जिसके कारण पहले से ही नरम रही मांग करीब-करीब शून्य हो गई।
नतीजे की घोषणा से पहले इमामी ने चौथी तिमाही में सुस्त नतीजे का संकेत दे दिया था।
इमामी के मुताबिक, उपभोग की कमजोर प्रवृत्ति से कारोबारी माहौल पहले से ही चुनौतीपूर्ण था और कोविड महामारी के कारण नकदी की चिंता ने इस पर भारी असर डाला। इसके अलावा महामारी पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च के आखिरी पखवाड़े से परिचालन प्रभावित हआ, जो अप्रैल के पहले पखवाड़े तक करीब-करीब थम गया।
कंपनी ने कहा कि महामारी के कारण उपभोक्ता जरूरी सामान मसलन खाद्य, किराना और साफ-सफाई वाले उत्पादों की ओर बढ़े, लिहाजा गर्मी का पोर्टफोलियो प्रभावित हुआ, जो सामान्य तौर पर बिक्री में करीब 45 फीसदी का योगदान करता है।

सन टीवी नेटवर्क का कर पूर्व लाभ घटा
सन टीवी नेटवर्क का कर पूर्व लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 27.5 फीसदी घटकर 321.35 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 443.16 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय 17 फीसदी की गिरावट के साथ 818.81 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 986.50 करोड़ रुपये रही थी। सबक्रिप्शन राजस्व तिमाही में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 398.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 319.77 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - June 27, 2020 | 12:45 AM IST

संबंधित पोस्ट