facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

ITC Demerger: अलग होगा आईटीसी का होटल कारोबार, नई कंपनी स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी लिस्ट

बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी, कारोबार में ITC के निवेश पर रिटर्न बढ़ेगा 2,000 आधार अंक

Last Updated- July 24, 2023 | 10:29 PM IST
ITC Hotel

आईटीसी समूह (ITC Group) ने अपना होटल कारोबार अलग करने का फैसला किया है। होटल कारोबार करीब दो दशक पहले मूल कंपनी के अंतर्गत लाया गया था। आईटीसी ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने होटल कारोबार को अलग करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। होटल कारोबार के लिए नई कंपनी बनाई जाएगी, जिसे स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने आईटीसी होटल्स या कंपनी मंत्रालय से मंजूरी पाने वाले किसी भी नाम से नई कंपनी बनाने की मंजूरी दे दी। होटल कंपनी में आईटीसी की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी और बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के शेयरधारकों के पास होगी। उनकी हिस्सेदारी का अनुपात आईटीसी में हिस्सेदारी के हिसाब से ही तय किया जाएगा। कंपनी के पुनर्गठन का विस्तृत प्रस्ताव मंजूरी के लिए 14 अगस्त को निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया जाएगा।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि तमाम तरह के कारोबारों में पैठ करने वाली आईटीसी ने पिछले कुछ साल में होटल कारोबार में भारी पूंजी निवेश की है और इस कारोबार को अलग करने से लगाई गई पूंजी पर उसका रिटर्न 2000 आधार अंक तक बढ़ सकता है।

होटल कारोबार को अलग करने का प्रस्ताव आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी की प्रतिस्पर्धा, मार्जिन और मुनाफा बढ़ाने पर जोर देने की रणनीति के अनुरूप है। आईटीसी का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर आज शुरुआत में उछल गया मगर बाद में 3.87 फीसदी गिरावट के साथ 470.90 रुपये पर बंद हुआ।

बयान में कंपनी ने कहा कि होटल कारोबार अलग करने से उसे ऐसे निवेशक और रणनीतिक साझेदार लाने में मदद मिलेगी, जिनकी निवेश की रणनीति और जोखिम लेने की क्षमता होटल उद्योग के हिसाब से हो।

Also read: Tata Steel Q1 Results: नेट प्रॉफिट 93 फीसदी घटकर 524.85 करोड़ रुपये रहा

पुरी ने पुनर्गठन प्रस्ताव के बारे में कहा, ‘होटल कारोबार अलग करने का प्रस्ताव शेयरधारकों के लिए लगातार मूल्य सृजित करने का कंपनी का संकल्प दर्शाता है।

आतिथ्य क्षेत्र पर केंद्रित कंपनी बनेगी तो भारत में आतिथ्य उद्योग में रोमांचक अवसरों का फायदा उठाते हुए वृद्धि तथा मूल्य सृजन के नए पड़ाव तक पहुंचा जाएगा। इस प्रस्ताव से आईटीसी और नई कंपनी को सांगठनिक तालमेल का फायदा मिलेगा।’

होटल कंपनी में आईटीसी की 40 फीसदी हिस्सेदारी आतिथ्य कारोबार में इसकी गहरी मौजूदगी बनाए रखने के लिए है। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत होटल कारोबार से जुड़ी संप​त्ति, देनदारी, करार और कर्मचारी नई होटल कंपनी में चले जाएंगे। होटल कंपनी को आईटीसी का ब्रांड नाम इस्तेमाल करने का लाइसेंस दिया जाएगा।

2004 से पहले होटल कारोबार का स्वामित्व आईटीसी, आईटीसी होटल्स और सहायक इकाइयों में बंटा था। अलग से सूचीबद्ध कंपनी आईटीसी होटल्स और अंसल होटल्स का 1 अप्रैल, 2004 को आईटीसी में विलय कर लिया गया।

आईटीसी के पास जाकर होटल का कामकाज बहुत बढ़ गया और पिछले कुछ साल में तो इसमें बहुत तेजी आई। आज आईटीसी के पास 120 से ज्यादा होटल और 11,600 से ज्यादा कमरे हैं। इनमें से करीब 50 फीसदी कमरे करार के तहत आते हैं।

Also read: Teleperformance 2 साल में करेगी 60,000 भर्तियां, कर्मचारियों की संख्या 1.5 लाख करने की योजना

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में होटल कारोबार की अगले चरण की वृद्धि और शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन करने के मकसद से कई विकल्पों पर बातचीत हुई और उन्हें परखा गया। निदेशक मंडल ने कहा कि कंपनी का होटल कारोबार अब परिपक्व हो चुका है और अलग कंपनी के रूप में विस्तार की राह पर बढ़ सकता है। कोविड महामारी के बाद आतिथ्य कारोबार में तेजी से सुधार हुआ है और वित्त वर्ष 2023 में इसका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।

आईटीसी के होटल कारोबार की आय 2,689 करोड़ रुपये रही और ब्याज तथा कर पूर्व मुनाफा 557 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। आईटीसी की परिचालन आय में होटल कारोबार की हिस्सेदारी करीब 3.2 फीसदी रही।

First Published - July 24, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट